जुआरियों एवं सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त है उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में समय-समय पर कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा रेड़ कार्रवाई की जाती रही हैं, एएसपी दीपक मिश्रा एवं सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में दिनांक 24 जुलाई एवं 25 जुलाई 2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों एवं सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुम्हारी मोहल्ला में बुधबारी तालाब के पास जुआ खेल रहे 06 जुआरियों एवं मंगलीपेठ, दल सागर एवं गंज वार्ड में सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरियों को घेराबंदी कर रेड़ कार्रवाई कर 10 सटोरियों को घर दबोचा।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24 जुलाई 2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ लोग कुम्हारी मोहल्ला बुधबारी तालाब के पास रुपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल रहे जो तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी कर दबिश देकर 06 जुआरियों को पकड़ा गया जिनसे 52 तांस के पत्ते एवं 1900ध्-रुपये मिलने पर विधिवत् जप्त कर जुआ एक्ट के तहत 01 अपराध पंजीबध्द किया गया एवं आज दिनांक 25ध्07ध्2025 को मंगलीपेठ, दल सागर एवं गंज वार्ड में कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखकर अवैध रूप से धन अर्जन कर रहे है कि सूचना मिलने पर अलग-अलग टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड़ कार्रवाई की गई। जिसमें 10 सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके विरूध्द सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने जुॅआ खेलते जिनको पकडा उनमें कोमल पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 50 साल,केवल पिता दौलत प्रजापति उम्र 29 वर्ष,धनलाल पिता छोटेलाल प्रजापति उम्र 35 वर्ष , अनिल पिता केसरी प्रसाद प्रजापति उम्न 42 वर्ष , कुन्दन पिता खेमू प्रजापति उम्र 35 वर्ष ,गुड्डू उर्फ सुरेश परधान पिता दादूराम परधान उम्र 52 वर्ष निवासी अंबेडकर वार्ड कुम्हारी मोहल्ला सिवनी जिनके पास से 1900 रुपये नकदी एवं 52 तांस के पत्ते जप्त किये गए।
इसके अलावा गोरेलाल पिता लेखू रजक उम्र 46 साल निवासी ग्राम जोराबारी थाना कान्हीवाड़ा, 02. मुकेश पिता रामप्रकाश गढ़वाल उम्र 50 साल निवासी बेड़कर वार्ड मंगलीपेठ, राजेन्द्र पिता पूनाराम बैलवंशी उम्र 40 साल निवासी विवेकानंद वार्ड, गजानंद पिता बिंदा प्रसाद सनोडिना उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिमरिया थाना लखनवाड़ा, पवन पिता शेरसिंह सनोड़िया उम्र 28 साल निवासी ग्राम खैरीटेक थाना कोतवाली, शिवप्रसाद पिता दयाप्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खैरीटेक थाना कोतवाली , रामपाल पिता दिनसा कोष्टा उम्र 70 साल निवासी पृथ्वीराज चैहान बार्ड, ददुआ पिता चन्दन यादव उम्र 60 साल निवासी ग्राम कालीरात धाना लखनवाडा, अखिलेश पित्ता बलराम चैाधरी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम लोनिया, शांतिलाल शेण्डे पिता नीलकंठ शेण्डे उम्र 60 वर्ष निवासी अकबर वार्ड जिला सिवनी जिनके पास से 5200 -रुपये नकदी एवं सट्टा पट्टी जप्त किये गए।
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, सउनि जसवंत सिंह, प्र.आर. नवीन तिवारी, मनोज पाल, चन्द्रप्रकाश अडमें, कमलेश बागडे, मुकेश गोंडाने, मनोज मरावी, प्रशांत राठौर एवं चीता स्टाफ की विशेष भूमिका रहीं।







