केवलारी और पलारी पुलिस की मदद से बकरी चोरी के आरोपी पकडे गए
सिवनी – विगत अनेक वर्षो से क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो से लोगो के घरो में बंधी बकरियों की चोरी किये जाने की घटनाये प्रकाश में आ रही थी लेकिन पुलिस आरोपियो के पकडने में सफल नही हुई जिसके बाद केवलारी और पलारी चैकी पुलिस की मदद से मुखबीर की सूचना पाॅच बकरी चोरी के आरोपी पकडे गए।
अधिकांश बकरी चोरी के आरोपी पाॅश ईलाके के रहने वाले
अक्षय पिता कामता प्रसाद रजक उम्र 29 साल दूसरा विनायक पितानंद किशोर भारद्वाज उम्र 20 साल नीलगिरी हनुमान मंदिर बारापत्थर एवं तीसरा नितिन पिता अनिल वागले उम्र 20 साल निवासी मंडला रोड थाना गंगा सिवनी एवं चैथा राहुल पिता अमृतलाल मालवीय उम्र 27 साल पाॅचवा विशाल पिता घनश्याम रजक उम्र 22 साल निवासी बारापत्थर निलगिरी हनुमान मंदिर के बाजू में थाना कोतवाली सिवनी को बकरी चोरी के आरोप मे गिरफतार किया गया है।


कौन है बकरी चोरी का सरगना जिसके ईशारे पर करते थे बकरी चोरी
अब देखना बाकी होगा कि आरोपियो के पीछे बकरी चोरी करवाने के पीछे किस – किस का हाथ है आखिर कौन है जो बकरी चोरी करने के लिए आरोपियो को वीआइपी नंबर वाली इनोवा कार उपलब्ध करा रहा था और पूर्व में किस – किस जगह से कितनी बकरियाॅ चोरी की गई है कही ऐसा तो नही ये लोग सिर्फ मोहरा हो लेकिन मुख्य इनका सरगना कौन है। आरोपियो के पास से एक इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 एम एम 5555, कीमती 5 लाख रूपये, पांच बकरियां कीमत 25 हजार रूपये, तीन एंड्राइड मोबाइल 60 हजार रूपये जिसकी कुल कीमत 5 लाख 85 हजार रूपये बताई जा रही है। बकरी चोरी के आरोपियो के पास से कुछ सदिंग्ध लोहे के औजार भी बरामद किये गए है उन औजारो का उपयोग बकरी चोरी के आरोपी किसलिए करते थे यह जानकारी मिलना शेष है।


रात्रि में सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी चोरी की घटना को देते थे अंजाम
पुलिस अधीक्षक सिवनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस डी ओ पी केवलारी के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चैकी प्रभारी को अवैध गतिविधियों एवं अपराध पर नियंत्रण, चोरियों पर रोकथामियों कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केवलारी आशीष भराड़े एवं थाना प्रभारी केवलारी के मार्गदर्शन में दिनांक 06 अगस्त 2025 के प्रातः करीब तीन से चार बजे के बीच पुलिस चैकी पलारी स्टाफ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्रामपिपरिया कला चैकी पलारी थाना केवलारी मैं एक फोर व्हीलर कार संदिग्ध हालत मे खड़ी होना बताया मौके पर जाकर इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 एम एम 5555 मे पांच लोग बैठे हुए थे और गाड़ी में पीछे पांच बकरियां भरी हुई थी पूछताछ बाद बताया गया की बकरियां चोरी की है आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/25 धारा 35 (1-5) भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता एवं 25 आर्मस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । इस कार्य में सुनील मरावी, प्र आर. 274 हजारी प्रसाद कूड़ापे, प्रआर 422 राजेंद्र, आर. 605 मनोज, आर 335 तुलसीराम, आर 595 गौरीशंकर, आर 802 रविंद्र, सैनिक 260 महेश, व प्रा. चालक रानू धुर्वे का योगदान सराहनीय रहा।