सिवनी – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल द्वारा अमानक खाद्य पदार्थों का निर्माण, भंडारण एवं विक्रय करने वालों पर सतत कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 16. 9. 2025 को बखारी रोड स्थित अजय रजक किराना स्टोर्स से चिरौंजी का नमूना जांच हेतु लिया गया साथ ही जांच में अमानक पाए गए 100 पैकेट गुटका का विनष्टीकरण किया गया। इसी तरह अमराई रेस्टोरेंट भोंगाखेड़ा सिवनी में भंडार में रखे हुए पोहे में कीड़े चलते पाए जाने पर पोहे का नमूना जांच हेतु लिया गया एवं रेस्टोरेंट संचालक को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। हरिओम किराना चमारी खुर्द से मिक्स खड़ा गरम मसाल, कृष्णा फरसान फ्लोर का नमूना एवं शिव शक्ति किराना छपारा से साबूदाना, हल्दी पाउडर का नमूना लिया गया। इसके साथ ही दल द्वारा शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल खमरिया, नन्दोरा खुर्द, भाड़तेंदनी से एमडीएम पके हुए भोजन का सैंपल लिया गया।