सिवनी – हमारे भारत जैसे देश में जब भी किसी से हमे खतरा या अशांति होने का अंदेशा होता है हम कानून का सहारा लेते है यदि स्थानीय स्तर की बात करें तो हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस थाने स्थापित किए गए है जिसके सामने हम अपनी बात रखते है जहां जो भी विधि संगत होता है पुलिस वैसी कार्रवाई करती है लेकिन पुलिस भी विधि संगत कार्रवाई नही करती है तब ऐसी दशा में उनके उपर अधिकारी होते है जिनके सामने आम जनता अपनी बात रखती है।
लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग अपने आप को कानून से उपर समझते है और स्वयं ही वकील स्वयं ही जज बनकर फैसला सुनाने लगते है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां बंडोल थाने में आकर पीडित दुर्गेश पिता सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम कटरा थाना कटरा प्रयागराज उत्तरप्रदेश इलाहाबाद जो कि अस्थाई रूप से मुंगवानी शराब दुकान जो कि बंडोल थानान्तर्गत आता है। पीडित ने बंडोल थाना पहुॅचकर पुलिस को बताया कि मै मुंगवानी शराब दुकान में सेल्समैन का कार्य करता हूॅं। दिनाॅंक 14 सितम्बर 2025 की शाम पौने पाॅच बजे मुंगवानी शराब दुकान के अंदर मै था तभी ब्रजेश राजपूत,मुन्ना दुबे और घनश्याम उर्फ मोंटी सनोडिया ने शराब दुकान के अंदर बिना अनुमति के प्रवेश किया और पीडित को बोलने लगे तुम्हारी दुकान की जो शराब गाॅव – गाॅव में जाकर बिक रही है अगर तुमने बंद न किये तो तुम लोग जहां भी मिलोगे तो तुम्हे पटक – पटक कर मारेंगें और दुकान में आकर तोड़फोड़ करेंगें तब घटना को देख दुकान में उपस्थित नंदू यादव एवं सुरेश मोर्या आये और तीनो को समझाने का प्रयास किया परंतु फिर भी तीनो अनावेदक नही माने और दुकान के बाहर जाते – जाते बोलने लगे कि तुम्हारा सेठ और मैनेजर को भी यह बात बता देना कि हम लोग आये थे अगर नही माने तो तुम्हे जान से खतम कर देंगें,तब मैने उक्त सारी घटना की जानकारी अपने मैनेजर शंकरदयाल मिश्रा एवं सेठ अरूण राय को बताया और उनसे चर्चा कर दिनाॅंक 16 सितम्बर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस जाॅच करे और दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
आपको बता दें सूत्र बताते है कि शराब दुकान मे जो लोग कानून को हाथ लेते हुए शराब दुकान के सैल्समैन को धमकाने आए हुए थे उनके खिलाफ पूर्व में भी कई सारे मामले दर्ज है कुल मिलाकर कहा जाए तो धमकाने वाले लोग असामाजिक जैसे तत्व है उन्हे शराब दुकान के अंदर जाकर उन्हे धमकाने की जरूरत नही थी यदि शराब गाॅव – गाॅव में बिक रही है तो उसके लिए आबकारी विभाग और पुलिस भी नशे के खिलाफ कमर कसे हुए है जो कि आए दिन जहां से भी उन्हे जानकारी मिलती है वे तत्परता से जाकर अवैध शराब या अवैध रूप से बेची जा रही नशे की सामग्री को जप्त कर दोषियो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।










