सिवनी – जिले की शांति व्यवस्था को कायम रखने की मंशा के साथ पुलिस अधीक्षक बेहद ही संवेदनशील है जिन्होने अपराध पर अंकुश लगाने और नशे के खिलाफ कमर कस ली है और लगातार पुलिस द्वारा जानपर खेलकर चाहे सफेद पाउडर का मामला हो गाॅजा और अवैध रूप से बेची जा रही शराब सब पर अंकुश लगाया जा रहा है। 14 सितम्बर 25 को ब्रजेश राजपूत के द्वारा पहले तो लायसेंसी शराब दुकान के सैल्समैन को दुकान के अंदर जाकर डराया और धमकाया जाता है जिसके बाद जाते – जाते दुकान के मैनेजर और मालिक को धमकी देते हुए बता देने की बात कही गई। जिसकी बाकायदा थाने में एफआईआर भी सैल्समैन द्वारा दर्ज कराई गई। जिसके बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सीधे शराब दुकान में तोडफोड और आगजनी करने की धमकी दे रहे है। आपको बता दें पुलिस विभाग में पदस्थ योगेश राजपूत के भाई ब्रजेश राजपूत जिनके उपर पूर्व से 25 संगीन मामले पुलिस थाने में दर्ज है साथ ही धमकी देने वाले ब्रजेश राजपूत के भाई जो पुलिस विभाग में पदस्थ है सूत्रो की माने तो पहले से ही पुलिस में उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज है जिसकी भी जाॅच होनी चाहिए आखिर माजरा क्या है। क्या कानून इनको यह सब कुछ करने की छूट देता है तो फिर कानून व्यवस्था की क्या जरूरत है आखिर किसकी सय पर आखिर ब्रजेश राजपूत इस तरह खुलकर धमकी दे रहा है। माना नशा एक सामाजिक बुराई है जिसका हम भी विरोध करते है जिसके खिलाफ पुलिस कप्तान ने खुद कमर कस रखी है और लगातार कार्रवाई जारी है लेकिन इस तरह की किसी को धमकाना कानून और शांति व्यवस्था को भंग करने की श्रेणी में माना जाना चाहिए।







