सिवनी – मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर केवलारी जनपद में सीएम राईज स्कूल का निर्माण किया जा रहा था जिसका कार्य लगभग पूर्णता की ओर है जिसमें छज्जे का निर्माण किया जा रहा था जो कि निर्माण के दौरान शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे भरभराकर जमीदोज हो गया। इस मामले में सूत्रो की माने तो आठ मजदूर घायल हो गए है जिनका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी में जारी है इस पूरे मामले में निर्माण एजेंसी का बहुत बडा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है जिसमें आखिर निर्माणाधीन छज्जा कैसे गिर गया साथ ही इस इमारत में जो मजदूर कार्य कर रहे थे उनके लिए सुरक्षा के क्या इंतजाम थे साथ ही आपातकालीन क्या व्यवस्था थी जब मौके पर छज्जा गिरा तो प्रत्यक्षदर्शी मशीन को बुलाकर छज्जा के उठाने की गुहार लगाते सुनाई दे रहे है साथ ही मौके पर एम्बुलेंस ना होने पर एम्बुलेंस बुलवाई गई और तत्काल मजदूरो को निकालकर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी भिजवाया गया। आखिर इस मामले में इंजिनियर और निर्माण एजेंसी की मिलीभगत से एक बहुत बडा भ्रष्टाचार उजाकर हुआ है जिसकी जाॅच कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अब देखना होगा इस मामले में प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है।







