जो सुविधाये नागपुर जाकर मिलती थी अब वो आपको आपके शहर में मिलेंगी
मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर में ऑन्कोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के लिए विशेष ओपीडी सेवाएँ शुरू
सिवनी – मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने आज शहर में हेमेटोलॉजी, हेमेटोलॉजिकल मैलिग्नेंसी (रक्त संबंधी कैंसर) और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) तथा नेफ्रोलॉजी के लिए अपनी विशेष मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की। इस ओपीडी का शुभारंभ डॉ. विशाल वसंत रामटेके प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी और डॉ. राहुल दर्शन अरोड़ा सीनियर कंसल्टेंट, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर की मौजूदगी में किया गया।
ये ओपीडी सेवाएँ हर महीने के तीसरे शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक न्यू लाइफ मल्टी सिटी हॉस्पिटल, सिवनी उपलब्ध रहेंगी।
डॉ. विशाल वसंत रामटेके, प्रिंसिपल कंसल्टेंट (नेफ्रोलॉजी), मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने जटिल नेफ्रोलॉजी का इलाज और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर ने किडनी की बीमारियों में समय पर जांच और उन्नत इलाज के महत्व पर जोर दिया है। हाल ही में हॉस्पिटल ने 17 वर्षीय युवा मरीज के सफल किडनी ट्रांसप्लांट के एक विशेष केस के बारे में बताया।
बालाघाट रहने वाले 17 वर्षीय युवा मरीज को 2023 में किडनी फेल होने की बीमारी का पता चला। शुरुआती इलाज भोपाल में कराने के बाद वह बालाघाट के एक स्थानीय हॉस्पिटल में हेमोडायलिसिस पर था, लेकिन उसे गंभीर एनीमिया, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर और हेपेटाइटिस सी की समस्या बनी रही। बेहतर इलाज की तलाश में परिवार वाले उसे कई हॉस्पिटल में ले गए थे और अंत में बालाघाट में हुई ओपीडी के दौरान उन्होंने डॉ. विशाल रामटेके से परामर्श लिया। जाँच के बाद डॉ. विशाल ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी।
मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट से पहले नियमित डायलिसिस देकर स्थिर किया गया और हेपेटाइटिस-सी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। मरीज के 69 वर्षीय दादा ने किडनी दान करने के लिए सहमति दी और डॉ. विशाल रामटेके की देखरेख में मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर में सफल लेप्रोस्कोपिक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
इस केस पर बोलते हुए डॉ. विशाल वसंत रामटेके, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा,“ यह केस समय पर परामर्श लेने और ट्रांसप्लांट से पहले आने वाली जटिल चुनौतियों जैसे हेपेटाइटिस-सी, कुपोषण और एनीमिया को संभालने के महत्व को दर्शाता है, चाहे डोनर की उम्र अधिक ही क्यों न हो। सही जांच और विशेषज्ञ इलाज से इन चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पाया जा सकता है। आज मरीज स्वस्थ जीवन जी रहा है और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है।”
नई शुरू की गई ओपीडी सेवाओं के बारे में डॉ. रामटेके ने कहा, “अब ट्रांसप्लांट सुविधाएं देने वाले बड़े शहरों से दूरी अब कोई समस्या नहीं रही। सिवनी में हर महीने होने वाली ओपीडी कंसल्टेशन से अब दूरदराज क्षेत्रों के मरीज अब अपने घर के नजदीक ही विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजी इलाज और समय पर सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
ऑन्कोलॉजी सेवाओं के बारे में बात करते हुए डॉ. राहुल दर्शन अरोड़ा, सीनियर कंसल्टेंट, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा, “इस क्षेत्र में पोषण की कमी से होने वाली एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, एप्प्लास्टिक एनीमिया, प्लेटलेट और ब्लड क्लॉटिंग की समस्याएं बहुत आम हैं। इसके अलावा, ल्यूकेमिया, मायेलोमा और लिम्फोमा जैसे कैंसर का इलाज किफायती ओरल टारगेटेड दवाओं से किया जा सकता हैं। यह ओपीडी मरीजों को सिवनी, छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में विशेषज्ञ सलाह, इलाज के निर्णय और फॉलो-अप सेवाएँ उपलब्ध कराएगी।”
इस पहल के साथ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने सिवनी और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर और किडनी के उन्नत इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज घर के नजदीक ही मिल सके।
मैक्स हेल्थकेयर के बारे में
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत की सबसे बड़ी हेल्थकेयर संस्थाओं में से एक है। यह संस्था उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं और आधुनिक तकनीक व अनुसंधान के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मैक्स हेल्थकेयर उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर कार्यरत है और 22 स्वास्थ्य सेवा केंद्र (5200 बेड्स) संचालित करता है। इसमें कंपनी और उसकी सहायक कंपनियां, साझेदारी वाले स्वास्थ्य केंद्र और प्रबंधित स्वास्थ्य सेवा केंद्र शामिल हैं। इसके नेटवर्क में दिल्ली-एनसीआर के साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा और शालीमार बाग में अत्याधुनिक हॉस्पिटल हैं। इसके अलावा लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून में एक-एक हॉस्पिटल स्थित है। इसके अलावा गुरुग्राम और बुलंदशहर में सेकेंडरी केयर सेंटर और नोएडा, लाजपत नगर (2 सेंटर), पंचशील पार्क (दिल्ली-एनसीआर) और मोहाली (पंजाब) में मेडिकल सेंटर संचालित हैं। मोहाली और बठिंडा के हॉस्पिटल पंजाब सरकार के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित किए जाते हैं।
इसके अलावा, मैक्स हेल्थकेयर “मैक्स/होम” और “मैक्स लैब्स” ब्रांड नाम के तहत होमकेयर और पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान करता है। “मैक्स/होम” घर पर ही स्वास्थ्य और फिटनेस सेवाएं देता है, जबकि “मैक्स लैब” हॉस्पिटल के बाहर भी डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करता है।