बरघाटआपको बता दें वन विभाग द्वारा ऐसा कार्रवाई की गई जिसमें रेंज अंतर्गत आमागढ सबरेंज में खुरसीपार बीट के कक्ष आर 17 मुखबिर की सूचना पर रात को 01. 00 बजे वन विभाग द्वारा जंगल में मोटर साइकिल की लाइट को देख कर उस क्षेत्र का चारों तरफ से घेराव किया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर सागौन तस्कर अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए । मौके पर 4 बजाज डिस्कवर और एक होडा शाईन ,२ सागौन लट्ठे, २ आरा , रस्सी, हाथ कुल्हाड़ी जप्त कर अवैध कटाई एवं अवैध परिवहन में प्रकरण दर्ज किया गया ।
दल- बरघाट एवं सिवनी परिक्षेत्र का वन अमला, सीसीएफ फलाईग स्काड नमंडलाधिकारी एवं उपवनमंडलाधिकारी केवलारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई ।