जिले में कफ सिरप जांच के लिए संयुक्त दल गठित,कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देश प्रत्येक तहसील में तीन सदस्यीय टीम कर रही जांच
सिवनी – भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 03 अक्टूबर 2025 को जारी एडवाइजरी के अनुपालन में, कफ सिरप के उपयोग से बच्चों में गंभीर दुष्प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देश पर जिले की सभी तहसीलों में संयुक्त जांच दल गठित किए गए हैं। मेडिकलो की जाॅच होने से कई सारे और भी मामले प्रकाश में आ सकते है।
जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक तहसील में एक-एक राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को सम्मिलित कर तीन सदस्यीय दल बनाया गया है। ये दल अपने-अपने क्षेत्रों में कफ सिरप की बिक्री, भंडारण और उपयोग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
संयुक्त दलों में सिवनी तहसील के लिए नायब तहसीलदार हिमांशु कौशल, प्रभारी सहायक भू अभिलेख सुरेश राय, टीआई किशोर वामनकर, टीआई सतीश तिवारी एवं बीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार शामिल हैं।
कुरई तहसील में नायब तहसीलदार श्री दामोदर प्रसाद दुबे,टीआई श्री कृपाल सिंह टेकाम एवं बीएमओ डॉ. राकेश ठाकरे, छपारा के लिए नायब तहसीलदार रामसेवक कोल,टी आई खेमेन्द्र जेतवार एवं बीएमओ डॉ.ताम सिंह इनवाती, बरघाट के लिए धर्मराज तुरकर, टी आई मोहनीश बैस एवं बीएमओ डॉ उषा श्रीपाण्डे, केवलारी के लिए श्री कुँवरलाल राउत, टी आई शिव शंकर रामटेकर एवं बीएमओ डॉ. अमृत लाकरा, लखनादौन के लिए अखलेश कुशराम, टी आई श्री के पी धुर्वे एवं बीएमओ डॉ. अशोक सहलाम,घंसौर के लिए प्रभारी सहायक भू अभिलेख धीरुलाल परते, टीआई लक्ष्मण सिंह झारिया एवं बीएमओ डॉ.भारती सोनकेशरिया, इसी तरह धनौरा के लिए प्रभारी सहायक भू अभिलेख धीरुलाल परते, एसआई मनीष बंसोड एवं बीएमओ डॉ. राम जनमप्रसाद को सदस्य बनाया गया है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए हैं कि सभी दल एडवाइजरी में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जांच करें तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में संदिग्ध दवाओं की बिक्री या उपयोग किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा।

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देश पर एसडीएम-तहसीलदार ने दवा दुकानों का किया निरीक्षण – भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुपालन में कफ सिरप के उपयोग से बच्चों में गंभीर दुष्प्रभाव की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में गठित संयुक्त जांच दल सक्रिय हो गए हैं।
कलेक्टर के आदेश के परिपालन में जिले की सभी तहसीलों में गठित दलों ने सोमवार को दवा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औषधि भंडारों में रखी गई संदिग्ध दवाओं की जांच की गई। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि इन दवाओं की बिक्री तत्काल बंद करें और यदि कहीं स्टॉक मौजूद हो तो उसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दें।
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जिले में संदिग्ध दवाओं की बिक्री या उपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में सतत निगरानी रखें और किसी भी अनियमितता की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को दें।







