सिवनी – एमपी के सिवनी जिले से इस समय की बडी खबर निकलकर आ रही है आपको बता दें कि जिला सिवनी पुलिस बल एवं आठवी वाहनी विशेष विस्बल एवं छिदवाडा में पदस्थ कुल नौ पुलिस कर्मियों को संदिग्ध आचरण के चलते त्वरित प्रभाव के चलते निलंिबत कर दिया गया हैं। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमें हडकंप मच गया है। उपलब्ध जानकारीे के अनुसार निलबिंत किए गए सभी अधिकारी कर्मचारियों का आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंिबत कर दिया गया हैं। इस पूरी कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। निलंिबत किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासनहीनता और सदिंग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन्हे पुलिस लाईन सिवनी में अटैच करने के आदेश जारी किए है। निलबंन की अवधि में सभी को नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और इस दौरान उन्हे तीनो गणनाओ में पुलिस लाईन सिवनी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस मामले ने पुलिस की ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह खडा कर दिया है। नगर के चैक चैराहो पर चर्चा आम हो गई है कि पुलिस जो रकम बरामद करती है क्या सारी रकम की जप्ती बनती है या कुछ रकम की जप्ती दिखाकर पूरे माल का बदरबाट तो नही की जाती विगत कुछ वर्षो से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवालिया निशान लग रहे है जिसकी सूक्ष्मता से जाॅच की जाए तो कई सारे मामले उजागर हो सकते हैं।


निलंिबत पुलिस कर्मियों के नाम
उपनिरीक्षक अर्पित भैरम थाना प्रभारी बंडोल,सिवनी। प्रधान आरक्षक 203 माखन,एसडीओपी कार्यालय सिवनी। प्रधान आरक्षक 447 रविन्द्र उईके,रीडर – एसडीओपी कार्यालय सिवनी। आरक्षक 803 जगदीश यादव,एसडीओपी कार्यालय सिवनी। आरक्षक 306 योगेन्द्र चैरसिया एसडीओपी कार्यालय सिवनी। आरक्षक चालक 582 रितेश ड्राइवर एसडीओपी कार्यालय सिवनी। आरक्षक 750 नीरज राजपूत थाना बंडोल सिवनी। आरक्षक 610 केदार,गनमैन एसडीओपी सिवनी 8 वी वाहिनी विसबल छिदवाडा। आरक्षक 85 सदाफल गनमैन एसडीओपी सिवनी 8 वी वाहिनी विसबल छिंदवाडा।
इस पूरे मामले में सीएसपी पूजा पांडें पर एक करोड 45 लाख रूपये की हवाला रकम को दबाने का आरोप लगा है। बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 9 पुलिस कर्मी निंलबिंत किये गए है ।
नागपुर हवाला कारोबारी ने की शिकायत
जबलपुर एडीशनल एसपी आयुष गुप्ता को मिली जाॅच की जिम्मेदारी
सिवनी पुलिस पर हवाला की रकम दबाने के गंभीर आरोप लगे है। नागपुर निवासी हवाला कारोबारी ने जबलपुर आईजी से प्रमोद वर्मा से की शिकायत की जिसमें बताया गया है कि 1 करोड 45 लाख की रकम रख ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी प्रमोद वर्मा ने जाॅच की जिम्मेदारी जबलपुर एडीशनल एसपी आयुष गुप्ता को सौपी है। इस घटनाक्रम से पुलिस विभाग में हडकपं मच गया है।