बालाघाट – जिला मुख्यालय के कोतवाली में मालखाने में रखे 55 लाख रूपये नगदी और 10 लाख रूपये के सोने चांदी के गहने गायब हो गए है। मालखाने का इ्रचार्ज इन पैसो को जुॅए में हार गया है।
खुलासा तब हुआ जब फरियादी थाने में अपने पैसे लेने पहुॅचा। पुलिस ने इस मामले में मालखाना इंचार्ज प्रधान आरक्षक9 राजीव पंद्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बालाघाट आईजी संजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपियों से 55 लाख रूपए नगद बरमाद कर लिए थे। ये रकम और सोने चांदी के कुछ गहने मालखाने में जमा रखे गए थे। महिला फरियादी ने कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब कोतवाली में अपने पैसे हासिल करने के लिए टीआई से संपर्क किया। जिसके बाद टीआई ने मालाखाना इंचार्ज राजीव पंद्रे को रूपये लाने को कहा तब उसने मालखाने की भीतर से गेट बंद लिया और पंखे से लटकने की भी कोशिश उसके द्वारा की गई लेकिन पुलिस वालो की तत्परता से उसे बचा लिया गया। प्रारंभिक जाॅच में खुलासा हुआ है कि हेड कास्टैबल राजीव पंद्रे जुए खेलने का शौक रखता है जुॅआ खेलने के लिए वह अक्सर महाराष्ट्र को गोदिया और पडोसी जिले सिवनी तक आया करता था। जिसके बाद सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हैड कास्टेबल से हुई पूछताछ के बाद 20 लाख रूपए से ज्यादा राशि बरामद कर ली गई है। अभी उसके और भी ठिकानो पर पुलिस जाॅच कर रही है।







