सिवनी – सिवनी पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले सतीश तिवारी को फिर से एक बार कोतवाली की कमान सौपी जा चुकी है बेलगाम होती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके इसी उददेश्य से उनकी कोतवाली में वापसी जरूरी मानी जा रही थी साथ ही सतीश तिवारी जो अपराधियो के दुश्मन माने जाते है उन्हे फिर से एक बार कोतवाली की कमान सौपी जा चुकी है।
जनता में हर्ष व्याप्त और महकमें मची अफरातफरी
सतीश तिवारी की कोतवाली में पुर्नस्थापना के बाद नगर में पूरी तरह से चर्चा गर्म हो गई है जनता के बीच के आम नागरिक हो व्यापारी या फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले सभी सतीश तिवारी का अभिनंदन करने को आतुर है। वैसे तो सतीश तिवारी का अपराधियो के प्रति सख्त रवैया और निर्मल छवी और उनके सफल और कुशल नेतृत्व से कोतवाली क्षेत्र में पुनः एक बार कानून व्यवस्था बनी रहेगी ऐसी जनापेक्षा है।
अपराध और अपराधियो के प्रति सख्त
पहले सिवनी कोतवाली में पदस्थ रहते हुए श्री तिवारी की उपलब्धियाॅं बहुत रही है वह चाहे नशे के खिलाफ हो अवैध हथियार की बरामदगी या फिर नगर में बढती वाहन चोरी के मामलो को पूर्व में सतीश तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसका निराकरण से उनकी सक्रियता झलकती है श्री तिवारी की कार्यकुशलता और अपने काम के प्रति ईमानदारी और सजग रहने वाले सतीश तिवारी को विभाग से सराहना ही मिली है।







