सिवनी – प्रकाश पर्व धन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी.के. के 556 वें प्रकाश पर्व 05 नवम्बर 2025, दिन – बुधवार को गुरूनानक देव जी जगत गुरू धन धन श्री गुरूनानक देव जी का ( 556 वां प्रकाश पर्व )
मनाया जा रहा है। जिसमें नगर कीर्तन 1 नवम्बर 2025, दिन शनिवार, दोप. 11. 00 बजे किया गया जिसके बाद धन धन श्री गुरुनानक देव जी प्रकाश पर्व 5 नवम्बर 2025, दिन – बुधवार को विशेष कीर्तन रागी भाई जगजीत सिंघ (हजूरी रागी शहीदा साहिब अमृतसर साहिब जी) द्वारा शबद् कीर्तन का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया जायेगा साथ ही श्री गुरूनानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की बेला में नगर कीर्तन मार्ग – दिनांक 1 नवम्बर 2025, दिन – शनिवार 11.00 बजे मार्ग – गुरूद्वारा से बड़े पोस्ट ऑफिस से दल सागर रोड़ से सिंधी कॉलोनी से बाबा पेशूराम दरवार साहिब से होते हुये सर्किट हॉऊस से बाहुबली चैक, गांधी भवन के सामने से शुक्रवारी, नेहरू रोड से मालू भवन के सामने से बुधवारी बाजार, झण्डा चैक दादू धर्मशाला होते हुये शंकर मढ़िया, नगर पालिका, बस स्टेण्ड होते हुये वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचकर कीर्तन-अरदास-समाप्ति उपरांत गुरू का लंगर का कार्यक्रम रखा गया है। दिनांक 04 नवम्बर 2025, दिन-मंगलवार, सुबह 8.00 बजे विशेष कीर्तन दरबार एवं दिनांक 04 नवम्बर 2025, दिन मंगलवार, समय शाम 7.00 बजे से 8.00 अजय सिंघ जी गुरूद्वारा सिवनी द्वारा कीर्तन एवं समय शाम 8.00 बजे से 9.30 रागी भाई जगजीत सिंह (हजूरी रागी शहीदा साहिब अमृतसर साहिब ), (बाद में गुरु दा लंगर रखा जाएगा) प्रकाश पर्वधन धन श्री गुरुनानक देव जी महाराज 05 नवम्बर 2025, दिन- बुधवार आसा की वार कीर्तन दरबार रागी भाई जगजीत सिंघ (हजूरी रागी शहीदा साहिब अमृतसर साहिब जी) सुबह 5.00 बजे से 7.30 बजे तक समाप्ति उपरांत चाय नाश्ते दा लंगर का आयोजन होगा जिसके बाद अरदास कीर्तन दरबार अखण्ड पाठ की समाप्ति सुबह 9.00 बजे,सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक अजय सिंघ द्वारा दोपहर 11.30 बजे से 1.30 बजे तक रागी भाई जगजीत सिंघ (हजूरी रागी शहीदा साहिब अमृतसर साहिब ) द्वारा कीर्तन-समाप्ति अरदास उपरांत गुरू दा अटूट लंगर वरतेगा।

कार्यक्रम की बेला में विशेष कीर्तन दरबार शाम 6 बजे से पाठ श्री रहरासि साहिब जी, शाम 7.00 बजे से रात 8.00 बजे तक अजय सिंग जी सिवनी शाम 8.00 बजे से रात 9.30 बजे तक रागी भाई जगजीत सिंघ द्वारा समाप्ति उपरांत गुरु दा लंगर वरतेगा।
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा सिवनी द्वारा सभी लोगो से कार्यक्रमों में अधिक से अधिक परिवार समेत गुरूद्वारा साहेब में उपस्थित होकर गुरूघर की खुशियाँ प्राप्त करने की अपील की है।







