अयोध्या विश्वकर्मा ने फिर से एक बार प्रेस क्लब आॅफ सिवनी के सदस्यो का दिल जीता
सिवनी – पूरे मध्यप्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले प्रेस क्लब आॅफ सिवनी के चुनाव रविवार को निर्विध्न रूप से सम्पन्न हुए जिसमें अयोध्या विश्वकर्मा ने फिर से एक बार अध्यक्ष पद पर अपना पैर जमा लिया प्रेस क्लब के सदस्यो ने उन्हे अपना समर्थन देते हुए एक बार फिर एक बार लोकतंत्र की खूबसूरती की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली जहां जनता जिसे चाहती है उसे ही अपना नेतृत्व करने वाला चुनती है। जिसके तहत प्रेस क्लब आॅफ सिवनी का चुनाव रविवार 9 नवम्बर को नगर के बाहुबली होटल में सम्पन्न हुए जहां अयोध्या विश्वकर्मा जो पूर्व में भी प्रेस क्लब आॅफ सिवनी के अध्यक्ष रह चुके है फिर से एक बार उन्हे सभी सदस्यो का समर्थन प्राप्त हुआ है। जिसमें अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष , सचिव , सहसचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर अयोध्या विश्वकर्मा मोनू राकेशिया और वाहिद खान प्रत्यासी थे जिसमें अयोध्या विश्वकर्मा अध्यक्ष चुने गए तो वही उपाध्यक्ष के तौर पर विनोद दुबे को 57 वोट और काबिज खान को 56 वोट प्राप्त हुए इसके अलावा सचिव के तौर पर राजेन्द्र पिन्टु तरवरे और सहसचिव के तौर पर अभिनय जैन और संदीप लाहौरिया तो कोषाध्यक्ष के रूप में संजू क्रिडिया को प्रेस क्लब आॅफ सिवनी के सदस्यो का आर्शिवाद प्राप्त हुए जिससे आशा की जा रही है कि इससे पत्रकारो में एकता और उनके अधिकारो को मजबूती प्राप्त होगी।