मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के सिवनी आगमन पर दिनॉक 12.11.2025 की यातायात व्यवस्था

92


सिवनी – मुख्यमंत्री मोहन यादव के नगर आगमन दौरान सम्पूर्ण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगे।

  1. आम नागरिकों सूचित किया जाता है कि रायल लान से बीझावाडा रोड व डालडा फेक्ट्री रोड एवं सर्किट हाउस से बाहूवली चैंक व बवरिया रोड, जेडी कलोनी पर यातायात का अत्याधित दबाव होगा अतः अपने सामान्य कार्य के लिये आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
  2. कार्यक्रम में सम्मिलित बसों का रूट व पार्किंग – बरघाट, केवलारी रोड की ओर से आने वाली बसें – वायपास से होते हुये कोहका तिराहा से जिला पंचायत बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
    कुरई सुकतरा रोड तरफ से आने वाली बसें खैरीटेक वायपास होते हुये कोहका तिराहा से जिला पंचायत बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
    लखनादौन, छपारा, बंडोल रोड की ओर से आने वाली बसें महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहे से वायपास होते हुये मेडिकल कॉलेज चैराहा से बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
    लखनवाडा, कालीरात रोड की ओर से आने वाली बसें एनएच वायपास से नगझर व महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहे से वायपास होते हुये मेडिकल कॉलेज चैराहा से बीझवाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राखंड बस पार्किंग पर जायेगे।
  3. कार्यक्रम में सम्मिलित चार पहिया व दो पहिया वाहन के रूट व पार्किंग – चार पहिया व दो पहिया वाहन रायल लॉन के पास से होते हुये न्यू लाईफ के बाजू में पार्किंग स्थल जायेगे। जन व्हीआईपी डियुटी में लगे अधिकारीध्कर्मचारियों के वाहनों के पार्किंग व्यवस्था भी न्यू लाईफ के बाजू में रहेगी।
    वाहनों का निर्गमन मार्ग सभी वाहन (बस, दो पहिया व चार पहिया) कार्यक्रम समाप्ति के बाद अपने आमगन मार्ग से ही वापस अपने गनतव्य की ओर रवाना होगे।