सिवनी- नगर की सेवाभावी संस्थाऐ सक्षम भारत और श्री रामदल समिति द्वारा रजवाड़ा लॉन में नेत्र रोगियों का परीक्षण तथा मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 21 नवम्बर को किया जा रहा है.
यह शीतकाल का मौसम ऑपरेशन की दृष्ट्री से हेल्दी सीजन माना जाता है अतः शुक्रवार 21 नवम्बर को अधिक से अधिक नेत्र रोगियों को जिन्हें मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाना हो वे सुबह 10 बजे लुघरवाड़ा स्थित रजवाड़ा लॉन पहुँचे, यहाँ देवाजी नेत्रालय जबलपुर के अनुभवी चिकित्सको द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जावेगा उसमें से जिन मरीजो को मोतियाबिंद और काँचबिंदु के ऑपरेशन किये जाना होगा उन मरीजो संस्था के विशेष वाहन द्वारा जबलपुर ले जाया जावेगा और अगले दिन ऑपरेशन कर तीसरे दिन उसी विशेष वाहन द्वारा मरीज को सिवनी वापस लाकर छोड़ा जावेगा, यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है, मोतियबिन्द से पीड़ित हर कोई भी मरीज इस शिविर का लाभ उठा सकता है, मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी अपने साथ अनिवार्य रूप से लाना होगा।
नागरिकों से निवेदन है कि अपने परिजनों, अपने आस-पास के नेत्र रोग से पीड़ित रोगी को शनिवार 21 नवम्बर को इस शिविर में सुबह 10 बजे से 04 बजे के मध्य रजवाड़ा लॉन में जरूर लाये, और इस शिविर की जानकारी अन्य लोगो को दीजिये जिससे ज्यादा से ज्यादा नेत्र रोगियों को लाभ मिल सके।
नगर की सेवाभावी संस्थाऐ सक्षम भारत और श्री रामदल समिति के मनीष अग्रवाल और ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बीते 08 वर्षो से यह निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक माह की 21 तारीख को यह निःशुल्क नेत्र शिविर रजवाड़ा लॉन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे लगभग 07 हजार रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जा चुके है!