सिवनी। मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर केवलारी जनपद के उगली थाना क्षेत्र स्थित रेत खदान के पास गोली चलने की घटना में इमली टोला निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूत्रो की माने तो इमली टोला निवासी विकास पटले अपने साथी के साथ संगम मेला से घर लौट रहा था। लौटते समय ग्राम खुरसुरा के पास पांडिया-छपारा मार्ग स्थित रेत खदान के पास लगभग दो सौ से अधिक लोगों की भीड़ दिखाई दी।
भीड़ का कारण जानने के लिए वह खदान की ओर पहुँचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय खदान संचालक पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद चल रहा था। तनाव के बीच अचानक गोली चल गई और पास में खड़े विकास पटले को गोली लग गई। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल को तुरंत केवलारी उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ घायल का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि विवाद खदान प्रबंधन से जुड़े कुछ लोगों के बीच बढ़ा और उसी दौरान गोली चलने की स्थिति बनी। घटना के बाद खदान क्षेत्र में रातभर पुलिस की मौजूदगी बनी रही।