’खुरसुरा रेत खदान पर हुए गोली कांड के संबंध में विधायक द्वारा पुलिस थाना उगली में ज्ञापन सौंपा गया।’
सिवनी – खुरसुरा रेत खदान पर विगत दिनों घटित गोली कांड की गंभीर घटना के संदर्भ में आज विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह (विधानसभा क्षेत्र केवलारी) द्वारा क्षेत्रीय जनसमुदाय के साथ पुलिस थाना उगली पहुंचकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यह प्रमुख मांग की गई कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर तत्काल एवं कठोर कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित युवक विकास पटले को अविलंब न्याय प्रदान किया जाए।
विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने ज्ञापन में यह भी आग्रह किया कि खुरसुरा क्षेत्र में प्रस्तावित सभी रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसक या अवैध गतिविधि की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पुलिस प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि इस गंभीर मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।