सिवनी – दिनांक 15 दिसंबर 2023 को नरेन्द्र कुमार ठाकरे जिसने अपनी उम्र 55 साल और अपना निवास बरघाट ने बताया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कौडिया से बेहरई तरफ जाने वाली 11 के. व्ही. विधुत लाईन के 8 खंभे के एल्युमिनियम तार किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाया गया है जिससे 50 हजार रूपये की नुकसानी हो जाने का जिक्र भी रिपोर्ट में दर्ज कराई तत्काल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 666ध्2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान धारा 120 बी, 411 ताहि तथा ग.प्र. विद्युत अधिनियम की धारा 135 का इजाफा किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी के.एस. तेकाम थाना बरघाट के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम व्दारा मूखबिर लगाये गये। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य की मदद से तार चुराने वाले आरोपी चोर 01. भोलाराम उके उम्र 60 साल नि.ग्राम भाडीवाडा 02. मनोज सैय्याम उम्र 30 साल नि.ग्राम नंदौरा 03. अजय धुर्वे उम्र 58 साल नि. द्वारकानगर थाना कोतवाली सिवनी तथा मौके पर ही चोरी की तार खरीदने वाले आरोपी 04. नईम अंशारी उम्र 35 वर्ष निवासी पलारी थाना केवलारी को पकडा गया तथा आरोपी नईम अंसारी के कब्जे से 05 बडे बोरियो में चोरी गई बिजली का एल्युमिनियम तार तथा घटना में उपयोग किया गया पिकअप वाहन छोटा हाथी व तार काटने के औजार जप्त किया गया जिसके साथ ही उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अन्य थानो को तार चोरी सबंधी रिपोर्ट हेतु आर.एम. किया गया है इस मामले में चोरी की गई बिजली की एल्युमिनियम तार जिसका वजन 129 किलो जिसकी कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है इसके अलावा पिकअप वाहन और तीन नग मोबाईल बरामद किया गया इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक के. एस. तेकाग, उनि. सतीश उइके, उप निरी. सत्येन्द्र उपाध्याय, सउनि, देवेन्द्र जयसवाल, आर, अजय बघेल, आर. विनय चैरिया (सायबर सेल सिवनी), कार्य. प्र.आर. 147 बालचंद घोरमारे, कार्य. प्र.आर. 317 रंजीत पटले, आर. 389 अजय इवनाती, आर. 249 राजेन्द्र कटरे, आर. 139 तरुण टेम्भरे, आर. 370 उपेन्द्र, आर. 575 नेपेन्द्र चैधरी का विशेष योगदान सराहनीय रहा ।