बरघाट। वीरबाला अमर शहीद बिंदु कुमरे का 23 वा बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया। बलिदान दिवस के मौके पर बरघाट नगर में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। अमर शहीद बिंदु कुमरे अमर रहे के जयघोष से नगर गूंज उठा। कान्हीवाड़ा चैक स्थिक शहीद बिंदु कुमरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पण किया।
आपको बता दे 16 जनवरी 2001 को लश्कर ए तैयबा के आतंकी श्रीनगर एयरपोर्ट में घुस गए गए थे ड्यूटी पर तैनात वीरबाला अमर शहीद बिंदु कुमरे ने आतंकियों से डटकर सामना करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था और देश के लिए कुर्बान हो गई । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड के जावरकाठी गांव में जन्मी अमर शहीद बिंदु कुमरे का जन्म 7 अप्रैल 1970 को माता गिंदिया बाई व पिता शिवनाथ कुमरे के घर हुआ था। बचपन से देश सेवा का जज्बा रखने वाली वीरबाला बिंदु कुमरे 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद वर्ष 1997 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयन हुआ था। 16 जनवरी 2001 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात बिंदु कुमरे ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।
शहीद के बलिदान दिवस को गौरव दिवस के रूप मनाया गया। 16 जनवरी 2024 को वीरबाला बिंदु कुमरे के ग्राम जावरकाठी स्थित शहीद स्मारक स्थल में सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल, एसपी आर के सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट भोपाल ऋषभ शर्मा, सीआरपीफ निरीक्षक भोपाल डीके शर्मा , बरघाट तहसीलदार संजय बरमैया ने शहीद स्मारक में फूलमाला अर्पित कर अमर शहीद को याद किया। सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेष सिंह भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले नगर परिषद अध्यक्ष इमरता साहू ने वीरबाला शहीद बिंदु कुमरे की माताजी गिंदीया बाई, भाई पूर्व कलेक्टर डॉ श्याम सिंह कुमरे, भाई रामेश्वर कुमरे संयुक्त संचालक, भाई बैजनाथ कुमरे, भाई शरद सिंह कुमरे, बहन बैजन्ती मार्को, जीजा लालसिंह मार्को भीमू नागभीरे, भतीजे प्रवीण कुमरे का फूलमाला और शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
जावरकाठी एवं बरघाट नगर में गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। अमर शहीद बिंदु कुमरे अमर रहे के जयघोष लगाए गए जावरकाठी शहीद स्मारक स्थल पर भंडारा प्रसादी वितरण किया गया एवं देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ममता अनिल पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बिसेन, पार्षद असंत उईके, पार्षद गोलू मालवीय, पत्रकार राजेंद्र ठाकुर, भाजपा नेता सुजीत सूर्यवंशी, जावरकाठी सरपंच देवकी कुंजाम, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रभु पंद्रे, विवेक कुमरे सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी स्कूली बच्चे एवं हजारों की संख्या पर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।