सिवनी – सिवनी जिला भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर 300 क्विंटल एच एम टी चांवल सहयोग किये जाने का संकल्प किया गया था। जिसके बाद गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठजनो की उपस्थिती में अयोध्या भेजी जा रही इस भेँट को 18 जनवरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे मठ मंदिर से रवाना किया गया बताया जाता है कि सिवनी जिले के राईस मिलर्स द्वारा यह भेंट प्रदान की गयी है जिसे व्यापारी प्रकोष्ठ के द्वारा अयोध्या के लिये रवाना किया गया है । अयोध्या जाने वाली इस भेंट के ट्रक को धर्म ध्वजा के साथ शोभा यात्रा के रूप में रवाना किया गया।
इस अवसर पर नगर के मठ मंदिर से छिंदवाड़ा चैक होते हुए मुख्य मार्ग से ट्रक को अयोध्या केे लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिको में आरएसएस के विभाग प्रचारक सुरेन्द्र राजपूत भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे पूर्व विधायक नरेष दिवाकर कुलदीप अग्रवाल भानू राईस मिल एसोसिएषन अध्यक्ष अषीष अग्रवाल जनक तिवारी संतोश अग्रवाल विकास अग्रवाल मोनू अग्रवाल उमेष जायसवाल समेत कप्पू पांडे गोलू विजय मिश्रा समेत सैकडो रामभक्तो की उपस्थिती में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।