सिवनी – मंगलवार को जनसुनवाई में ग्राम पांजरा के ग्रामवासियो ने अपना दुखडा सुनाते हुए कलेक्टर को बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार है इस कारण हमारे ग्राम पंचायत के सचिव को हटाकर मामले की जाॅच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात अपने आवेदन में ग्रामीणो ने कही है।
अपने शिकायती पत्र में ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव जो कि लगभग 10 वर्षों से ग्राम पंचायत पाॅजरा में पदस्थ है इनके पंचायत आने जाने का भी कोई समय निर्धारित नही है वे पंचायत में कभी भी आ जाते है और मनमुताबिक चले जाते है। इनके द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है आय व्यय और शासन की योजनाओ के बारे मे किसी प्रकार की जानकारी नही दी जाती है एवं पंचायत के खातो से गलत तरीको से मनमाने राशि इपीओ कर फर्जी बिल लगाकर निकाली जा रही है। शासन से अनेक योजनाओ का लाभ हितग्राही को प्राप्त नही हो रहा है ग्राम पंचायत में अधिकांश कार्य ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे है। एवं हाल ही मे हुए राम जन्मोत्सव दिनांक 22 जनवरी को किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन पंचायत द्वारा नही किया गया एवं सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो में रूचि नही लिया गया। बात की शिकायत ग्राम के पंच अभिलाशा सराठे आशीष मसराम,सिन्धु,चंद्र शेखर सनोडिया,यशवंत सनोडिया,जनकलाल,उव्वल धनेश्वरी बंदेवार,नेतराम झारिया,रामशंकर उईके शिकायत करने जिला कलेक्टर के पास पहुॅचे।