-जनसंपर्क, जनचैपाल, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों मे सहभागिता के साथ ही रात्रि विश्राम ग्रामीण क्षेत्र मे करेंगे
सिवनी – आगामी 21 फरवरी, दिन बुधवार से सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन जी गांव चलो अभियान अंतर्गत सायकल यात्रा आरंभ कर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामो का भ्रमण व जनसंपर्क करेंगे। मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया कि विधायक दिनेश राय मुनमुन 21 फरवरी, दिन बुधवार को प्रातः 09.30 बजे नगर के शुक्रवारी स्थित राम मंदिर मे प्रभु श्री राम जी के दर्शन व विधि विधान से पूजन उपरांत सायकल यात्रा आरंभ करेंगे। तथा गांव चलो अभियान के तहत सायकल यात्रा मे विधायक दिनेश राय मुनमुन सायकल के माध्यम से प्रतिदिन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा कार्यकर्ता बंधुओं के साथ श्री राम मंदिर शुक्रवारी से सायकल यात्रा आरंभ कर ग्राम डोरलीछतरपुर की ओर प्रस्थान किया जाएगा। तथा यात्रा अंतर्गत ग्राम पिपरिया, सुकवाह, गोपालगंज, बडकुमारी, लामाज्योति, गोबरवेली, मोहगांव, ढुलबजा, ऐरपा, फुलारा, चारगांव, बिनैकी, कमकासुर, जैतपुरकलां, किसनपुर, मढ़वा, हथनापुर, कन्हरगांव, जाम, रनबेली, मनौरी, मरकावाडा, झिलमिली, ऊंटेकटा, घोघरी चैक, सालीवाडा, लकवाह, बंदरिया चैक, तुलफ रैयत, खैरनरा, देवतामऊ चैक, बीजादेवरी, दल्लेटोला, भेंडकी तिराहा, माहुलपानी, बबैया, चिखली, सर्रा, ढोडा, लाठगांव, झिरी, डांगावानी, चमारीखुर्द, चमारी कलां, बंजर, इमलीपठार, सुकराटोला, ऊंटेकटा, टिघराटोला, सुखा, नयेगांव, देवगांव, छपारा, गोरखपुरकलां, झिलमिली, परासिया, बेलखेडी, खमरिया, भाजीपानी, कलारबांकी, जोगीवाडा, जेवनारामाल, ड्यूटी, छतरपुर, जटलापुर, पिंडरई, भोमा, मुण्डरई, सरेखा टोला, करकोटी, पाथरफोडी, छिन्दवर्री, चीचबंद, डुंगरिया-बडवाली टेक, आमाझिरिया आदि ग्रामों का भ्रमण करेंगे। एवं यात्रा का समापन पुनः सिवनी नगर के श्री राम मंदिर मे भगवान श्री राम के दर्शन व पूजन के साथ किया जाएगा। सायकल यात्रा के दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ग्रामों मे जनसंपर्क, जनचैपाल, विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे सहभागिता के साथ ही वर्ष 2013 से निर्मित व निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा रात्रि विश्राम भी ग्रामीण क्षेत्र मे करेंग