सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले में गौवंश तस्करी के विरूद्ध हेतु संवेदनशील है और गौ तस्करों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु आदेश है। इसी तारतम्य में पुलिस अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के नेतृत्व में पूर्व में लगातार कार्यवाही की जाती रही है पूर्व में दिनांक 06.02.24,09.02.24 एवं 12.02.24 को भी काफी अधिक संख्या (43़,56 और 68) मवेशी मुक्त कराये गये है इसी अभियान में दिनांक 21.02.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी एक आयसर ट्रक क्रमांक सी.जी. 15 ई.ए. 0158 से छत्तरपुर से नागपुर होते हुये हैदराबाद जा रहे थे जो सूचना को गंभीरता से लेते हुये छिंदवाडा रोड ब्रिज के ऊपर बायपास रोड पर चैकिंग लगाकर गाडी को रोककर चैक किया गया जो उक्त आयसर ट्रक में 45 नग गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे होना पाया गया जो उक्त वाहन में तीन आरोपी को पकडा गया बाद मवेशियों को गौशाला में सुरक्षार्थ उतरवाया एक मवेशी मृत होने से उसका अंतिम संस्कार कराया गया आरोपीगणों के विरूद्ध गौवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही की गई। इस मामले में आयूब पिता कुदरत खान उम्र 54 साल निवासी हुनमानगंज जिला भोपाल 2. इमरान पिता लाडले मिया उम्र 28 साल निवासी करौंद एकतानगर निशांतपुरा भोपाल 3. असलम मोहम्मद पिता असगर मोहम्मद उम्र 45 साल निवासी कुरवाई जिला विदिशा को गिरफतार किया गया है। और 45 नग मवेशी, एक आयसर ट्रक क्रमांक सी.जी. 15 ई.ए. 0158 को जप्त किया गया है। इस पूरे मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि, देवेन्द्र उईके, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, धनराज वरकडे, अजय धुर्वे, विशाल भांगरे, इरफान खान, अभिषेक डेहरिया, सतीश इनवाती, सिद्धार्थ दुबे की भूमिका सराहनीय रही।