सिवनी – केवलारी से उगली रोड पर स्थित ग्राम जामुनपानी में जगत जननी मां भगवती सर्वमंगला देवी की असीम कृपा करुणा से प्रतिवर्ष की भांति माघी पूर्णिमा (संत रविदास जी की जयंती) के शुभ अवसर पर दिनांक- 24 फरवरी 2024, दिन – शनिवार को ग्राम – जामुनपानी में ’ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर पूज्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज’ के पावन कर कमलों द्वारा प्रतिष्ठित ’मां भगवती सर्वमंगला देवी जी’ के मंदिर में प्रतिमाह की पूर्णिमा तिथि को होने वाले सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वार्षिक उत्सव श्रद्धापूर्वक अत्यंत उमंग और उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है जहा पर दिन पर चलने वाले कार्यक्रमों में (1) प्रात 6 बजे से मां भगवती सर्वमंगला देवी जी तथा सभी स्थापित देवी – देवताओं का दिव्य श्रृंगार एवं 9 बजे से सोडषोपचार पूजन एवं सहस्त्रार्चन । (2) 11 बजे से श्री राम दरबार की झांकी की भव्य शोभायात्रा (ग्राम भ्रमण)।(3) अपराह्न 2 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ । (4) शाम 6 बजे 56 भोग का प्रसाद अर्पित कर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी , मां भगवती सर्वमंगला देवी जी , देवाधिदेव महादेव श्री शंकर जी , श्री हनुमान जी एवं श्री रामायण जी की महा आरती ।(5) तत्पश्चात महाप्रसाद (भंडारा) वितरण । (6) रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक उपस्थित पूज्य संतों एवं विद्वतजनों का आध्यात्मिक आशीर्वचन (7) रात्रि 9 बजे से भजन संध्या के अंतर्गत महाकौशल क्षेत्र के सुप्रसिद्ध भजनगजल गायक मुकेश यदुवंशी दिलीप सनोड़िया महेन्द्र ठाकुर एवं साथी कलाकारों’ द्वारा गीतों भजनों गजलों की सुमधुर प्रस्तुतियां । सभी श्रद्धालुओ से समीति द्वारा कार्यक्रम पहॅुचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।