सिवनी – नगर के डूंडासिवनी बरघाट रोड कहे या मंडला रोड जहा पर राहगीरो के लिए फुटपाथ बनाये गए है लेकिन यह फुटपाथ कम लोगो के लिए आटो रिक्षा स्टैण्ड कहे या दुकानदारो का पार्किग स्थल या सब्जी भाजी,फुल्की चाट के ठेले लगाने वालो लिए ये फुटपाथ सुरक्षित है। इस ओर ना तो नगरपालिका ध्यान दे रही है और ना ही यातायात विभाग और तो और हद तो तब हो जाती है जब इसी चैराहे पर बरघाट रोड में सीएम राईज स्कूल खोला गया है जहा से छोटे – छोटे बच्चो लेकर जब अभिभावक निकलते है तो ऐसा प्रतित होता है मानो कब वे दुर्घटना का षिकार हो जायेगे पता नही लेकिन इसके बाद भी लोग इस स्थान पर अपने चैपहिया वाहन टूव्हीलर और आटोरिक्षा खडा कर रहे है नगरपालिका का वसूली अमला तो सिर्फ वसूली तक ही सीमीत होकर रह गया है उसे किसी की जान जाये किसी के हाथ पैर टूटे उससे उन्हे कोई मतलब नही उन्हे तो सिर्फ वसूली से मतलब ह ैअब देखना बाकी है कि इस मामले में प्रषासन क्या कार्रवाई करता है।