सिवनी कृषि उपज मंडी समिति, अंतर्गत नागपुर रोड पर स्थित फल सब्जी मंडी प्रांगण में दिनांक 28 जनवरी 2022 को भूखंडो की नीलामी की गयी थी, जिसमे उच्चतम बोली कर्ताओं की बोली मंडी समिति ने दिनांक 07 फ़रवरी 2022 को म.प्र. कृषि उपज मंडी (भूमि एवं संरचना आवंटन) नियम 2009 के प्रावधानों अंतर्गत उत्तम बोली कर्ताओं को करार/रजिस्ट्री निष्पादित करने उपरान्त भूखंड आधिपत्य में दिया जाना था. जिसमे फर्म – अनीष जैन प्रो.प्रा. अनीष जैन, फर्म दयाराम गोपालदास प्रो. प्रा. दयाराम सेवलानी एवं फर्म – मो. शाहिद खान प्रो. प्रा. मो. शाहिद खान ने उप-पंजीयक कार्यालय सिवनी में करार का निष्पादन करा कर मंडी कार्यालय में भूखंड अनुज्ञप्ति शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने की दशा में आज दिनांक 29.02.2024 को फल सब्जी मंडी प्रांगण में ले-आउट में चिन्हांकन अनुसार भूखंड क्रमांक क्रमशः 48-20 अनीष जैन, 4B-16 दयाराम सेवलानी एवं 4B-19 शाहिद खान को मौके पर कलेक्टर सिवनी के निर्देशानुसार मंडी सचिव ए. के. परिहार कि उपस्थित में सहायक यंत्री हेमंत हिरकने, उपयंत्री आदित्य पाठक द्वारा माप कर मंडी समिति की और से अधिकृत प्रतिनिधि मंडी निरीक्षक टेकचंद धुवारे द्वारा फल सब्जी मंडी प्रांगणप्रभारी अशोक कुमार भलावी, निर्माण शाखा प्रभारी श्रीमति अभिलाषा मर्सकोले, सहायक उपनिरीक्षक समीर अग्निहोत्री, नौबाद सनोडिया, कन्हैयालाल वरकडे एवं कुलदीप ठाकुर, सहायक ग्रेड 3 आशीष धुवारे की उपस्थिति में आधिपत्य सौपा गया तथा शेष उच्चतम बोली कर्ताओं को करार / रजिस्ट्री, भूखंड की वार्षिक अनुज्ञप्ति शुल्क तथा आवश्यक दस्तावेज मंडी कार्यालय में शीघ्र जमा करने के निर्देश मंडी सचिव श्री ए. के. परिहार द्वारा दिए गये साथ ही अवगत कराया कि विलम्ब की दशा में व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे |