सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लखनादौन के. पी. धुर्वे एवं पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम गोरखपुर लखनादौन में रोड किनारे मिली महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफास कर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की।
दिनांक – 25.02.2024 को प्रातः समय थाना लखनादौन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरखपुर वारूबंद के बीच में रोड किनारे खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ मिला था थाना लखनादौन पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायमी कर घटना से संबन्धित साक्ष्य एकत्रित कर मृतिका के शव की पंचनामा कार्यवाही कर शव की पहचान मृतिका की मां कस्तूरी बाई गुप्ता के द्वारा मृतिका की पहचान मंजू पति राजेश जैन उम्र 35 साल नि. धनौरा के रूप में की गई मृतिका का पोस्ट मार्टम सिविल अस्पताल लखत्तादौन से कराया गया एवं डाक्टर द्वारा मृत्यु का कारण गला घोटने से होना बताया गया, संपूर्ण मर्ग जांच से अपराध क्र. 110ध्24 धारा 302,201,34 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य जुटाये गये जिसमें मृतिका के मां के द्वारा ससुराल पक्ष पर संदेह जाहिर किया गया था जिस आधार पर मृतिका के पति राजेश जैन, देवर धीरज जैन से कड़ाई से पूछताछ की गई पूछताछ में बताया कि अपनी पहली पत्नि मंजू से परेशान था जो मेरा घर खाली नहीं कर रही थी भाई धीरज के साथ आये दिन लड़ाई झगडा करती थी साथ में रहती भी नही थी और कोर्ट मे भरण पोषण का केश भी लगा दी थी जिससे मैं बहुत परेशान हो गया व रास्ते से हटाने की योजना अपने दोस्त नरेश डेहरिया के साथ बनाई व दिनांक 24.02.2024 को अभियुक्त राजेश जैन नरेश डेहरिया के साथ दोनो नरेश की मोटर सायकिल से धनोरा के लिये रात करीब 9.30 बजे निकले व रात करीब 12.30 धनौरा पहुंचे व धीरज द्वारा लगातार फोन से महिला के संबंध में रैकी कर लोकेशन दी दी जा रही थी धनौरा मृतिका के घर पहुंचकर पीछे वाले दरवाजे को सांकल ढीली होने के कारण दरवाजा खोलकर राजेश जैन नरेश डेहरिया द्वारा कमरे में बंधी रस्सी खोलकर मृतिका का गला घोंट दिया गया जिससे मौके पर ही मंजू की मौत हो गई फिर नरेश के मोटर सायकिल में राजेश व धीरज ने मंजू की लाश को उठाकर मोटर सायकिल मे रखे मोटर सायकिल नरेश चला रहा था राजेश पीछे मंजू की लाश पकङकर बैठा था दोनो मंजू की लाश को लेकर जामुनपानी सुकतरा होते हुये बारूबंद गोरखपुर के बीच रोड किनारे खेत मे फेक दिये और फिर वहां से दोनो मोटर सायकिल से अपने अपने घर सिवनी चले गये थे। अभियुक्त धीरज जैन द्वारा गुमराह करने के लिये मृतिका के घर के बाहर ताला लगा दिया ताकि लोग समझे कि वह घर पर नही है। इस मामले में राजेश जैन पिता गुलाब चंद जैन उम्र 38 साल नि. धनोरा लखनादौन हाल झूलेलाल कालोनी स्टेडियम के पीछे थाना कोतवाली सिवनी, धीरज जैन पिता गुलाब चंद जैन उम्र 33 साल नि.धनोरा लखनादौन,नरेश डेहरिया पिता साहू लाल डेहरिया उम्र 44 साल नि. बेलपेठ हाल मुकुन्द बघेल का मकान गली नंबर 1 थाना कोतवाली सिवनी को पुलिस ने गिरफता किया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक केपी धुर्वे, उनि. रुक्सार बानो, उनि. देवन सिह अङमे, सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर. 715 धनेश्वर यादव, आर. 43 नवनीत पाडे, आर. अजय बघेल, आर.689 ओमप्रकाश, आर21 5 आतिश, आर. 405 सूरज, आर. 711 राहुल (धनोरा) आर. 670 प्रकाश सै. 201 गोपाल की सराहनीय भूमिका रही है