सिवनी – जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर के नगरपालिका चैक में किसानो की मांगो एवं स्थानीय कृशि समस्याओ को लेकर एक दिवसिय धरना प्रर्दषन कृशि फसलो के सर्मथन मूल्य की कानूनी गांरटी,मध्यप्रदेष सरकार ने गेहूं 2700 रूपये एवं धान 3100 रूपये प्रति क्विंटल खरीदी करने का वादा किया था इसके अलावा किसानो के कल्याण हेतु स्वामीनाथन आयोग की रिफारिषो को लागू करने किसानो और खेत मजदूरो के लिए पेंषन और अन्य सुविधाये इसके अलावा लखीमपुर खीरी हिंसा के पीडितो क ेलिए न्याय,भूमि अधिग्रहण बिल 2013 की बहाली के अलावा पिछले तीन कृशि आंदोलन के दौरान मारे गए परिवारो का मुवावजा दिये जाने की बात को लेकर ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर जिला कांगेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना,राजीक अकील,बरघाट के पूर्व विधायक अर्जुनसिह काकोडिया,पकज षर्मा इमरान पटेल ऐष्वर्य मिश्रा अतुल मालू प्रषांत यादव राजेन्द्र पटेल नितिन षुक्ला सुमित मिश्रा धनज्जय सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता षामिल रह