सिवनी – प्रषासन के निर्देष के बाद भी लगातार नगर सहित क्षेत्र में तेज साउंड में डीजे बजाये जा रहे है लेकिन इस सबंध में जब कोई षिकायत करता है तब ही पुलिस कार्रवाई करती है यह देखा गया है यदा कदा ही पुलिस गष्त के दौरान कार्रवाई करती है इस समय बच्चो के बोर्ड परीक्षाये चल रही है इसके अलावा किसी भी तरह के साउंड सिस्टम को बजाने का समय तय है लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमो को धताबताते हुए नियम के अनुसार दो छोटे साउंड बाक्स लगाकर 10 बजे रात्रि तक ही षादी विवाह जैसे आयोजनो में साउंड बजाने की अनुमति है लेकिन इसके बाद भी डीजे संचालक बडे – बडे साउंड लगाकर डीजे बजा रहे है इस मामले में पुलिस प्रषासन को लगातार निगरानी बनाये रखना होगा इसी क्रम में प्रायः देखने में आ रहा है कि तेज ध्वनि के कारण बच्चों एवं बुजुगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें परिलक्षित हो रही है एवं स्वभाव में चिडचिडाहट के साथ साथ वर्तमान में बोर्ड परीक्षायें होने से तेज ध्वनि एवं शादी विवाह एवं अन्य आयोजनों में डी.जे. व तेज साउण्ड के कारण पढाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार चिंता एवं आपत्ति जाहिर की जा रही है जो इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुरूषोत्तम मरावी द्वारा उक्त डी.जे. एवं लॉन संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हो रहे है। जो इसी तारतम्य मे कल दिनांक 01/02/03/24 की दरम्यानी रात थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे दो टीम सउनि संजय यादव सउनि संतोष बेन व अन्य थाना स्टाफ के साथ बनाई गई जो रजवाडा लॉन लूघरवाडा में विवाह कार्यक्रम मे रात्रि करीब 12 बजे तेज आवाज में डी.जे. साउण्ड का उपयोग करना पाया गया इसके अतिरिक्त गुरूक्रपा लॉन लूघरवाडा में भी विवाह के संगीत कार्यक्रम में अत्याधिक तेज ध्वनि में डी.जे. संचालक साउण्ड सिस्टम का संचालन किया जा रहा था दोनो ही संचालकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम में अपराध दर्ज किया गया एवं संबंधित ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त किये जाकर प्रकरण माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है। नाम पता आरोपी संजू यादव पिता अनिल यादव उम्र 22 साल नि. ग्राम मेहराबोडी – थाना अरी जिला सिवनी (संचालक- अमन डी.जे.) सुमित बघेल पिता दिनेश बघेल उम्र 23 साल नि. लूघरवाडा थाना सिवनी जप्ती माल 4 बाक्स, 1 लेपटॉप, 1 एम्पली मशीन, 1 माईक, 2 साउण्ड बाक्स इस मामले में निरिक्षक सतीष तिवारी,सहाय उपनिरिक्षक संतोश बेन,संजय यादव,आरक्षक सतीश रिद्धार्थ,धनराज,राजेन्द्र राजपूत,मुकेष चैरिया,अभिशेक रत्नेष अजेन्द्र पाल मनोज रविन्द्र डहेरिया का योगदान सराहनीय रहा।