सिवनी – नगर के शुक्रवारी गाॅंधी चैक में 5 मार्च 2024 को जिले के जाने – माने शिक्षाविद संस्थापक डी.पी.चतुर्वेदी जी की जंयति के अवसर पर डी.पी.चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय,एस.एस.सी शिक्षा महाविद्यालय सिवनी एवम भारत विकास परिषद सिवनी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान पर जोर दिया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन मे शिरकत करने वाले कवियो में प्रो.ओमपाल सिंह निडर,सूरज राय जबलपुर,सफर जौनपुरी आचार्य हास्य कवि सावनेर,वीरेन्द्र विद्रोही ललितपुर,कुंवर प्राॅंजल गीतकार आगरा, मंजू श्री पुष्प कारेमोर नागपुर,प्रेम नारायण साहू औज बरेली,विजय बघेले गीतकार तुमसर,साहेब दशहरिया बालाघाट कार्यक्रम के संयोजक डा.रामकुमार चतुर्वेदी प्रांतीय संरक्षक गणेश गुप्ता,सचिव गजेन्द्र डहरवाल जिलाध्यक्ष सुबोघ बाझल,प्रांतीय कोषध्यक्ष सुनील मालू प्रांतीय सदस्य डा.प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं अंकित नाहर ने सभी श्रोतागणों से समय पर इस कार्यक्रम में पहुॅचने की अपील की है।