मारी रेड 06 सटोरी चढे पुलिस के हत्थे 4210- रूपये व सटटा पटटी जप्त
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में जुआ एवं सटटा खेलने एवं खिलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के द्वारा दिनांक 06/03/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 06 सटोरियो को सटटा लिखते खेलते पकडा जिनसे 4210- रूपये बरामद हुये ।
थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी ने मुखबिर सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थानों पर स्वयं के साथ पुलिस बल लेकर एवं अन्य पुलिस टीम को भेजकर शहर के रानी दुर्गावती वार्ड, आजाद वार्ड, मरझोर में दबिश दिया जो अलग अलग स्थानों पर 06 आरोपी द्वारा सटटा लिखते पकडे गये । पकडे गये सटोरियों के पास से सटटा-पटटी, नगदी 4210 (चार हजार दौ सौ दस ) रूपये मिलने पर जब्त किये गये। सभी पकडे गए सटोरियों के विरुद्ध थाना कोतवाली सिवनी मे धारा 4 क सटटा एक्ट के अंतर्गत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
पकडे गए आरोपियो में केशर यादव पिता रोशन यादव उम्र 29 साल नि. रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी 2. राकेश मालवी पिता झीना मालवी उम्र 40 साल नि. मरझोर सिवनी , रूबीन भारती पिता देवानंद भारती उम्र 29 साल नि. रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी, सचिन जैन पिता सुभाष जैन उम्र 32 साल नि. रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी, विनोद गोखे पिता परसराम गोखे उम्र 48 साल नि. आजाद वार्ड सिवनी 6. सखन भलावी पिता श्यामलाल भलावी उम्र 24 साल नि. कटंगी नाका सिवनी इन सभी से 4210 रूपये व सटटा पटटी पुलिस ने जप्त की। इस कार्य में थाना प्रभारी सतीश तिवारी प्र.आर. 90 सुन्दर श्याम प्र.आर.339 मुकेश विश्वकर्मा, प्र.आर. 200 नवीन तिवारी, आर. 262 नितेश राजपूत, आर0 134 अमित रघुवंशी, आर. 247 इरफान, आर0 595 गौरीशंकर, आर0 राजेन्द्र राजपूत, आर0 रत्नेश कुशवाहा, आर. रविन्द्र, म0आर0 616 फरहीन, म0आर0 531 रीना कुशरे का योगदान सराहनीय रहा।