डी पी सी स्कूल ड्रीम लैंड सिटी में गणवेश वितरण कार्यक्रम संपन्न’
सिवनी – नगर के सबसे प्रतिष्ठित और अपने 25 वें वर्ष में प्रवेश करने वाले डी पी चतुर्वेदी विज्ञान वाणिज्य,कला एवं शिक्षा महाविद्यालय में ’संस्थान के संस्थापक परमश्रद्धेय बाबू जी की 89 वीं जयंती पर प्रतिवर्षानुसार रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 50 यूनिट ब्लड छात्र – छात्राओं,अभिभावकों और प्राध्यापकों द्वारा डोनेट किया गया। उक्ताशय की जानकरी देते हुए संस्था के चेयरमैन डाॅ के के चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि बाबू जी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई रक्त दान की परंपरा को सतत 9वे वर्ष भी जारी रखा गया।रक्त दाताओं में संस्थान के सदस्य ,समिति सचिव युवा भाजपा नेता अजय चतुर्वेदी ,प्रद्युम्न चतुर्वेदी, प्राध्यापक सर्व श्री डाॅ राजीव कौशल,डाॅ अनिता सिंग,प्रो दीपेन्द्र शुक्ला, प्रो रेखा,बिसेन,प्रो मनीष चैरसिया, प्रो प्रतीक चैरसिया,निधि त्रिवेदीप्रो यीतेश नामदेव,तपन मिश्रा,निगुणकर दंपती, देवेन्द्र बघेल,फूल सिंग,राजेश डेहरिया।
दुर्गेश नखाते, पियूष पटले, वैदिक तिवारी,निशात बघेल, सुजल भांगरे, रिदम भांगरे, मोहित सोनी,श्रेष्ठ यादव, हर्षित रावलानी, अंकित कासनोडिया, फूल कुमारी,रेशम,संगीता,फूलकुमारी,मोनीस ,अतुल सनोडिया ,वासु,श्री संजय जैन सहित कुल 50 यूनिट ब्लड प्रदाय किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर सरमन गौर,गायत्री तिवारी,प्रो स्मृति तिवारी,प्रो सनोडिया का विशेष योगदान रहा।प्राचार्य डाॅ अमिता चतुर्वेदी रक्त दान को जीवन का सबसे उत्तम कार्य बताते हुए आगामी समय में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की,एवं जिला चिकित्सालय ब्लड यूनिट सहित सभी सदस्यों की टीम का धन्यवाद प्रेषित किया ।