सिवनी:- दिन- *सोमवार को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। शासकीय स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे कालेज परिसर मे आयोजित दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन 2024 का शुभारंभ विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री राय द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ कराया गया। तदोपरांत विधायक दिनेश राय मुनमुन का फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात छात्र -छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित सभी अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर अजय पांडे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति पीजी कालेज, श्रीमती मालती पांडे पार्षद, श्रीमती अनुसूईया पटवा पार्षद, श्रीमती राजकुमारी बरमैया पार्षद, मनीषा चौहान , शिव सनोडिया , नितिन डहेरिया , कपिल पांडे , संजय बघेल , पंकज ठाकुर , बादल बैन , मयंक तिवारी , अजय गहलोद , डा. रविशंकर नाग प्राचार्य, डा. अरविंद चौरसिया , एम.सी. सनोडिया , सहित पत्रकार गणों, प्रोफेसरों, कर्मचारियों, छात्र- छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रही।