सिवनी। पलारी चैकी अंतर्गत खैरापलारी निवासी 24 वर्षीय किसान की मौत बिजली करंट लगने से हो गई। सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे हुई इस घटना से क्षेत्र के किसानों, रहवासियों ने विद्युत वितरण कंपनी की इस लापरवाही से खासे नाराज होकर पलारी बस स्टैंड में जाम लगा दिए। वहीं उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खैरापलारी निवासी शिवम ठाकुर पिता राजकुमार ठाकुर (24) सोमवार को सुबह रेस्ट हाउस के पीछे स्थित अपने खेत में गेहूॅ की फसल को पानी देने के लिए गया हुआ था सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस खेत में 24 वर्शीय किसान की मौत हुई है खेती ठेके की खेती थी जिसे ठेके पर लिया गया था जिसके भरोसे किसान द्वारा अपने घर का पालन पोशण किया जाता है एकाएक खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन का तार टूट कर शिवम ठाकुर के ऊपर जा गिरा। जिसके चलते शिवम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन को हटाए जाने व कभी भी इस प्रकार की कोई घटना घट जाए इसकी सूचना भी किसानों के द्वारा पूर्व में विद्युत वितरण अधिकारी-कर्मचारी को लिखित में भी दी थी। इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई विद्युत विभाग द्वारा नहीं की गई जिसके परिणाम स्वरूप रिजल्ट यह निकला कि आज सोमवार को बिजली का तार टूट कर गिरा और जिससे युवा किसान की दर्दनाक मौत खेत मे हो
गुस्साये किसानो ने लगाया जाम, कार्यवाही की मांग – युवा किसान की दर्दनाक मौत से क्षेत्र के किसान अत्यधिक आक्रोशित हो गए व विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी की इस लापरवाही के चलते सभी किसान पलारी बस स्टैंड में एकत्रित हो गए और कार्यवाही को लेकर उन्होंने मांग की। बड़ी संख्या में किसान के एकत्रित हो जाने से यहां काफी देर तक वाहनो का आना-जाना बंद रहा। मार्गो पर जाम लग गया तथा काफी दूर तक वहां एक के पीछे एक बड़ी संख्या में वाहन कतार में खड़े नजर आए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।