सिवनी – कोतवाली पुलिस को एक बहुत बडी सफलता हाथ लगी है जिसमें बहुत से राज खुलने के आसार है आपको बता दे लोकसभा चुनाव आचार संहिता दौरान पुलिस अधीक्षक व चुनाव आयोग व्दारा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है जो इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली सिवनी पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई है कि सुभाष पुतला चैक सुनारी मोहल्ला पप्पू सोनी के घर के पास एक बाहरी व्यक्ति एक थैले में सोने चांदी के जेवरात अवैध रूप से रखे हुये है जो बेचने की फिराक में है सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह के सुनारी मोहल्ला में सुभाष पुतला चैक के पास एक व्यक्ति को एक थैला में सोने के जेवरात लिये पकड़ा जिससे जेवरातों के बिल पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिसकी शुध्दता की जांच व नाप विशेषज्ञ से कराने पर कुल वजनी लगभग 515 ग्राम कीमती करीबन 28,13,218 रूपये पाया गया जो वैधानिक कार्यवाही की जाकर प्रकरण तैयार कर आयकर विभाग को भेजा जा रहा है। लगता है पहली बार पुलिस के हाथ अवैध सोने चाॅंदी के जेवरात रखे हुए व्यक्ति पाया गया लेकिन आपको बता दे यह कारोबार जिले में कब स ेचल रहा था और कौन इसको अंजाम दे रहा होगा यदि यहा के जो धन्ना सेठ है जिनके पास चंद वर्शो पहले कुछ नही था वे चंद वर्शो में करोडपति कैसे बन गये सारे राज खुल जायेंगे कही ऐसा तो नही रात के अंधेरे में माल का आना जिसके बाद दिन में स्कूटर में माल का सराफा व्यापारियो के यहा सप्लाई होना जिसके बाद किसी तरह की धरपकड या पूछताछ का ना होना समझ से परे है लेकिन वर्शो बाद जिले को ऐसे पुलिस अधीक्षक और थाना कोतवाली को कोतवाल मिला है जिसने हिम्मत दिखाते हुए अवैध रूप से सोने चांदी के जेवरात बेचने वाले को पकडा है आपको एक बात और बता दे नगर में बहुत से ऐसे धन्नासेठ बने बैठे है जिन्होने पहले तो करोडो की जमीन खरीदी बाद में उस पर बहुमंजिला इमारत खडी की जिसके बाद उसमे ंकरोडो कीमती सोने और चांदी के जेवरात भर कर षोरूम खोल लिया और इन सब पर पर्दा पडा रहे इसलिए ऐसे लोग राजनीति को अपना कवच बना लेते है और उसके सहारे सारे काले कारोबार चलाते रहते है अब आगे देखना बाकी है कि इस काले कारोबार में कोन कौन षामिल है कहा से कब से माल आ रहा था कितना माल आ रहा है इसके पीछे किसका हाथ है और माल कौन कौन खरीद रहा था इस पिक्चर में पर्दे के सामने कौन है और पर्दे के पीछे किस किसका हाथ है सबकुछ पता चलना षेश है पुलिस को जो व्यक्ति जेवरात के साथ पकडा गया है उसका संदेही का नाम सुरेश कुमार गुप्ता पिता स्व. हरिशंकर गुप्ता उम्र 58 साल निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश बताया जा रहा है इस कार्य में पुलिस विभाग के निरी. सतीश तिवारी, उ.नि. देवेन्द्र उइके, आर. 262 नीतेश राजपूत, आर. 134 अमित रघुवंशी, आर. 247 इरफान, म.आर. 170 निशा का योगदान सराहनीय रहा।