सिवनी – दिनांक 04/05/24 को पुलिस थाना छपारा में अनुपम चैकसे पिता शिवकुमार चैकसे उम्र 34 साल निवासी फरेश कालोनी छपारा थाना छपारा जिला सिवनी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमें बताया कि बजाज कम्पनी का अधिकृत सर्विस डीलर हूँ। जो आज मैं अपने बजाज शोरूम में बैठा था तभी फोरव्हीलर वाहन महिन्द्रा एक्सयूव्ही 500 क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 9411 जिसमें सामने नंबर प्लेट के ऊपर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आर.टी.आई. जागरूकता संगठन (म.प्र.) त्म्ळक्. ठल् ळव्टज्.व्थ् प्छक्प्। 202001083300510 लिखा हुआ था एवं गाडी में ऊपर दो सायरन लगे हुये हैं, उस गाडी से चार लोग गाडी खडी करके मेरे शोरूम में आये और सभी ने बारी -बारी से अपने परिचय पत्र दिखाये तो एक व्यक्ति शंकरलाल पिता रामजी पटेल राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर. टी.आई. जागरूकता संगठन का अधिकारी बताया, दूसरा व्यक्ति हीरालाल पिता हेमसिंह डेहरिया ने ब्लाक रिपोर्टर लखनादौन सिवनी बताया, तीसरा व्यक्ति यशवंतसिंह पिता उदलसिंह डहेरिया रमेश मरावी पिता कुंवरमल मरावी निवासी ग्राम राठी थाना धूमा को छपारा पुलिस ने डरा धमकाकर पैसे ऐठने के आरोप में थाना लेकर आ गए जहां पुलिस ने षिकायत के आधार पर मुकदमा कायम कर तो लिया लेकिन सूत्र बताते है कि इन लोगो का बहुत बडा गिरोह है जो लगभग चार वर्शो से षाम होते ही इनका ठगी का काम षुरू हो जाता था षाम के ग्रामीण क्षेत्र के सीधे साधे लोगो को अपने झाॅसे मे फसाकर ठगी का काम करते थे और इनका एक बहुत बडा गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है सूत्र तो यह भी बताते है कि अब इस गिरोह के पास मंहगी मंहगी लक्जरी गाडियाॅं भी है अब सवाल यह उठता है कि धूमा थाना की पुलिस को इस बात की भनक क्यो नही थी यह प्रष्न अभी प्रष्न ही है अब आगे देखना बाकी है कि इस मामले में क्या मोड आता है।