सिवनी – पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश सिंह द्वारा तेज आवाज साइलेंसर वाले बुलेट वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी यातायात एवं कोतवाली को निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी०डी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी सुश्री पूजा पांडे के निर्देशन में थाना कोतवाली एवं यातायात द्वारा विगत कुछ महीनो में तेज आवाज करने वाले बुलेट वाहनों पर कार्यवाही की गई की गई जिसमें थाना यातायात द्वारा 24 बुलेट वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 24 नग साइलेंसर एवं थाना कोतवाली द्वारा 10 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 10 नग साइलेंसर जप्त किए गए थे। इस प्रकार कुल 34 नग तेज आवाज करने वाले साइलेंसरों को बुधवार 08.05.24 को पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी सुश्री पूजा पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी एवं थाना प्रभारी यातायात विजय बघेल की उपस्थिति में नष्ट किया गया आगे कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि यातायात पुलिस की सिवनी के नागरिकों से अपील है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाने में पुलिस का सहयोग करें। ध्वनि प्रदूषण करने वाले सायलेंसर तथा हार्न का प्रयोग वाहनों में ना करें, ऐसा करने पर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।