सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रही मोटर सायकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आदेशित किया गया था, इसी मुहिम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री पूजा पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी व उनकी टीम चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी तारतम्य में दिनांक 06.05.2024 को षिकायतकर्ता राजकुमार धुर्वे निवासी रामगढ थाना चैरई जिला छिन्दवाडा स्टेडियम ग्राउंड को बाजू में, महामाया वार्ड सिवनी के द्वारा थाना कोतवाली सिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना कि छिंदवाडा रोड ब्रिज के पास एक व्यक्ति मो.सा. बेचने की नियत से खडा है जो सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई जहां आरोपी संतोश पिता अन्नू विष्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी राहीवाडा थावरीकला थाना बंडोल बताया जिसके बाद आगे पूछताछ करने पर मो.सा. को द्वारका नगर सिवनी से चुराना बताया तथा चोरी की मो.सा. खैरीटेक के आगे नाले के पास झाडियों में छिपाना बताया । आरोपी से मो.सा. क्रंमाक एमपी 28 जेडबी 9047 जिसकी कीमत लगभग 75000 बताई जा रही है जिसे जप्त कर किया गया है इस मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, प्र0आर0 57 धूपलाल, आरक्षक 28 प्रतीक बघेल आरक्षक विक्रम आरक्षक इरफान की विषेश भूमिका रही।