सिवनी – इंडासिवनी पुलिस व्दारा युवतियो को शादी एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले युवक का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
थाना डूंडासिवनी में दिनांक 12/05/2024 को फरियादिया शिल्पा मर्सकोले ने रिपोर्ट किया कि सूरजलाल टेकाम निवासी जिला मेटा तहसील परसवाडा थाना रूपझर जिला बालाघाट ने शादी करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर उसके परिवार से ऑनलाइन एवं केस माध्यम से अलग अलग समय में करीव 27 लाख रुपये की धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी षर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पांडे के निर्देशन में टीम गठित कर फरार आरोपी सूरजलाल टेकाम पिता अम्मीलाल टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लीलामेटा ककई टोला थाना रूपझर जिला बालाघाट को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर धोखाधडी करना स्वीकार किया जिससे धोखाधडी से प्राप्त किये पैसो से क्रय की गयी बुलेरो वाहन रजिस्ट्रेशन क्र एमपी – 50 – जेडडी – 2297, बुलेरो वाहन की आरसी, कीमत करीबन 13,75,000 -रुपये, बैहर में स्थित 1500 वर्ग फिट के प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात कीमत 5,70,000 – रुपये, एक नग मोबाइल कीमत करीब 10,000 – रुपये एवं 2,000- रुपये नगद कुल जुमला सम्पत्ति की कीमत लगभग 19,57,000 – रुपये जप्त किया गया है। अभी भी कई सारे मामले ऐसे है जो दबे हुए है जिसमें कई तरह के झाॅसे देकर महिलाओ को पहले षादी करने का झाॅसा देकर देहषोशण कर लिया गया और बाद में उसे उपयोग के बाद फेक देने वाली चीज समझकर अलग कर दिया गया ऐसे कई सारे मामले अभी भी पुलिस के पास है लेकिन र्दुभाग्य इस बात का है कि सारे मामले जाॅच के दायरे में है और अभी तक उनकी जाॅच पूरी नही हुई है जिसमें कई षासकीय कार्य मे ंलिप्त लोगो के नाम भी ह ैअब देखना बाकी है कि कब जाॅच पूरी होती है और उनका भी पर्दाफाष होता है लेकिन इस भारत देष के जो निवासी है उन्हे एक बात का तो विष्वास है कि कभी ना कभी उन्हे न्याय मिलेगा क्योकि ऐसे षोशित पीडित लाखो करोडो लोग है जो सिर्फ इस विष्वास के सांथ हिम्मत नही हारे है क्योकि उन्हे यहा के कानून पर भरोसा है लेकिन जो भी है जिस तरह का पर्दाफाष डूंडासिवनी पुलिस ने की है वह तारीफ के काबिल है जिसमें निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरी अर्पित भैरम, प्रआर, 366 शेखर बघेल, आर. 140 कृष्णकुमार भालेकर, आर. 611 संजय भलावी का सराहनीय योगदान रहा।