जिले के केवलारी जनपद के ग्राम पंचायत खैररांजी से बडी कवरेज
सिवनी सरकार द्वारा खूब खोखले दावे किये जा रहे है जिसमें बिजली पानी को लेकर यह तक दावे हो रहे है कि काम पूरा हो गया है ग्रामीणो को 24 घंटे बिजली और पानी मिल रहा है लेकिन कैसा मिल रहा हे इस बात की सुध ना कोई लेता है और ना बताने की कोषिष की जाती है कि हर घर को नल की और नल में पानी लेकिन धरातल पर कुछ और ही देखने मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी लोग पानी पानी को तरस रहे है पीएचई विभाग की एक और घोर लापरवाही से त्रस्त होकर ग्रामीणो ने काम अपने हाथ में ही लेते हुए पाईप स्वयं के खर्चे से लाकर स्वयं ही हाथ मे फावडा कुदाली लेकर पानी की व्यवस्था में स्वयं लग गए मामला केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरराजीका है जहां पानी के लिए ग्रामीण हुए परेशान फिर इतने त्रस्त हुए कि स्वयं ने ही पानी की व्यवस्था बनाने की ठान ली इस मामले में सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन भी डल चुकी है बोर भी हो चुके हैं पर आज दिनांक तक मशीन नहीं डाली गई इस ढुलमुल और लचीले रवैया को देखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है एवं निजी भूमि में बने हुए कुआ से स्वयं की पाइपलाइन डालते हुए प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था बना रहे। आपको बता दे नलकुपो में पानी नही है। कुछ में थोड़ा बहुत है रात के 3 बजे से पानी के लिये लाइन लगाना पड़ता है फिर भी पानी की पूर्ति नही हो पाने के कारण 1 किलोमीटर स ग्रामीणो को पानी लाना पड़ रहा है। एक वर्श बीत गए लेकिन नही आया पाइपलाइन में पानी अब जिला के मुखिया से पानी की गुहार लगाने की तैयारी में जुटे समस्त ग्रमीण जन अब देखना है की क्या सरकार द्वारा पानी की समस्या का समाधान हो पायेगा।