सिवनी – थाना लखनादोन में दिनांक 17/05/2024 को पीडित प्रवीण सिंह कौरव ने रिपोर्ट किया कि मै एंटेक्स ट्रांसपोटेशन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। मेरा कार्य क्षेत्र मप्र.मे 18 लोकेशन पर है जिसमे लखनादौन भी शामिल है, लखनादौन तहसील में समनापुर मे स्वराज ट्रेक्टर एजेंसी के सामने एंटेक्स ट्रांसपोटेशन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड फिलिप कार्ट का आफिस है। आफिस मे ग्राहको द्वारा फ्लिपकार्ट से आनलाईन आर्डर किये गये सामान वितरण हेतु कंपनी से आते है जो आये हुये सामान को लखनादौन आफिस मे जानकारी दर्ज की जाती है एव सामान के पेकेट (पार्सल) को आँफीस मे ही रखा जाता है एवं इसके बाद क्षेत्र मे डिलेवरी बाय द्वारा वितरण किया जाता है। ऑफीस मे 22 नग पैकेट (पार्सल) कम है मिल नही रहे है तो मेने लखनादौन ब्राच मे आकर दिनांक 02/05/24 से आज दिनांक 17/05/24 तक सभी पार्सलो का आँफीस मे मैने अपने लखनादौन ब्रांच के कम्प्युटर मे सामान का मिलान किया तो सामान मिलान करने पर प्युमा कंपनी के जूते 07 जोडी,05 मोबाईल रेडमी, वीवो, ओप्पो कंपनी के 01 स्मार्ट वॉच, नेकबेंड 03, बडस-01, कपडे कोर्ट पेंट, जींस, टीशर्ट कुल 22 नग पेकेट ( पार्सल कम पाये गये जिनकी कुल कीमत लगभग 96450 है। आफिस के कार्यालय से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 251/2024 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक जी. डी शर्मा, अनु० अधि० पुलिस अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस द्वारा चोरी का पर्दाफाश कर चोरी गये सामान बरामद करने एवं आरोपियों को गिरफतार करने में बडी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर संदेह के आधार पर डिलेवरी बॉय रोशन पिता राजकुमार कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 07 समनापुर थाना लखनादौन, अशोक कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद झारिया उम्र 30 साल निवासी हाउसिंह वार्ड कॉलोनी लखनादौन व दो अन्य नाबालिक से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये, जिनके कब्जे से चोरी गये सामान ब्रांडेट कंपनी के जूते, 05 मोबाईल, 01 घडी, नेकबेंड 03, बडस-01, कोर्ट पेंट-एक जोडी जींस-03, टीशर्ट-04 कुल 22 नग पेकेट कुल कीमत लगभग 96450 जप्त किया गया है। इस मामले में 01 रोशन पिता राजकुमार कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 07 समनापुर थाना लखनादौन, 02 – अशोक कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद झारिया उम्र 30 साल निवासी हाउसिंह वार्ड कॉलोनी लखनादौन व अन्य दो नाबालिको को जप्त किया गया है इसके अलावा प्युमा कंपनी के जूते 07 जोडी, 05 मोबाईल रेडमी , वीवो, ओप्पो कंपनी के, 01 स्मार्ट वॉच, नेकबेंड 03, बडस-01, कपडे कोर्ट पेंट, जींस, टीशर्ट कुल 22 नग पेकेट कुल कीमत लगभग 96450 का जप्त किया गया है। इस मामले में निरी. के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सउनि. हरिसिंह पटेल, प्र.आर. 117 कृष्णकुमार वानखेडे, आर. 43 नवनीत पांडेय, आर. 797 अरविंद यादव, आर. 715 धनेश्वर यादव, आर. 439 संदीप उईके, आर. 236 प्रियंक तिवारी, चालक आर. 670 प्रकाश उईके का सराहनीय योगदान रहा ।