सिवनी – सोमवार के दिन एक षासकीय वाहन नगर के चिकित्सालय के सामने सडक किनारे लगे चायपान के ठेले मे ंजाकर घुस गया लेकिन उक्त वाहन पर बताया जाता है कि चालक के अलावा कोई मौजूद नही था वाहन क्रमांक एमपी-20.टीए 2193 जिसके नेम प्लेट पर सिटी मजिस्ट्रेट लिखा है। दिन में लगभग 11.30 बजे के समय पर ड्राइवर की लापरवाही से लगभग 100 मीटर तक वाहन लुढ़क कर चाय की दुकान में घुस गया।
बडी मषक्कत के बाद चाय की दुकान को हटाने के बाद वाहन निकाला। इस तरह की लापरवाही शासकीय वाहन के चालक ने किया है। वाहन में घटना के समय कोई अधिकारी नहीं थे। चालक की लापरवाही पर अक्सर वाहनों पर अधिकारी नहीं होने की स्थिति पर अक्सर चालक अधिकारी के नाम प्लेट लगे वाहन का दुरूपयोग करते हुए अनेकों उदाहरण समाने आ रहे हैं। कई सारे वाहनो का उपयोग अधिकारी अपने बच्चो को स्कूल भेजने और बच्चो को स्कूल से लाने के लिए करते है फर्क सिर्फ इतना होता है कि उस समय नंबर प्लेट पर कपडा ढक दिया जाता है ऐसे सरकारी वाहन में पद अधिकारी ना हो तो नेम प्लेट को कवर करके रखा जाता है पर ऐसे कई सारे वाहन बिना अधिकारी के शहर में वाहन दौडते नजर आ रहे है । सरकारी वाहन से एक अनहोनी की घटना घटते- घटते बच गई है। वही इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे अनधिकृत तौर पर अतिक्रमण करते हुए चाय-पान के ठेले जगह-जगह खुल गए हैं जहां तक यात्री बसो के रूकने से भी दुर्घटना होने की संभावना बढ जाती है जिसके चलते छोटे-बड़े वाहन चालक इन चाय पान की दुकान से सामग्री लेने अपने वाहन खड़ा कर देते हैं, इसके चलते भी दुर्घटनाएं घट रही हैं।
दुकानदार का कहना – मेरी दुकान में अचानक सरकारी वाहन आकर घुस गया। जिससे मै बच गया ओर दुकान में टक्कर लगने के बाद वाहन रूक गया था। ड्राइवर से बात की तो कोई जबाब नही दिया गलती कहकर वाहन लेकर चला गया।
मुकेश सेन दुकान का मालिक







