सिवनी – थाना बंडोल मे दिनांक 21.07.2024 को थाना बंडोल मे स्थित सिंह पेट्रोल पंप के मैनेजर रितेश पिता स्व. गोरेलाल ठाकुर उम्र 48 साल निवासी केवटी वार्ड व्यायाम शाला के पास महावीर बार्ड सिवनी ने पुलिस को बताया कि दिनाँक 21.07.2024 को पेट्रोल पंप में ड्यूटी दौरान सुबह करीब 11.30 बजे पेट्रोल पंप मे दो व्यक्ति आये और बोले के हमे गाडी मे डीजल डलाना है, बारकोड दीजिये हम आनलाईन पेमेन्ट कर रहे है तो मैनेजर द्वारा बारकोड बताया गया उन दो लोगो के व्दारा अपने मोबाईल से दो बार मे आनलाईन पेमेन्ट कर 20,000 रूपये व 31200 रूपये ट्रांसफर किये गये, पेट्रोल पंप का खाता चेक किया गया तो खाता मे पैसे आ गये थे, कुछ देर बाद दोनो लोग बोलने लगे कि हमे जिस गाडी मे डीजल डलवाना था वह खवासा बार्डर मे रोक ली गई है, आप हमे हमारा पैसा वापिस कर दो हमे बार्डर मे गाडी छुडवाने के लिये पैसे लगेंगे, फिर हम वापस आकर बचे पैसे से डीजल लेगे, तो मैनेजर व्दारा उन दोनो व्यक्तियो को 31200 रूपये व 20,000 रूपये नगद पैमेन्ट दिया गया, वे लोग पेट्रोल पंप से वापिस चले गये, दिनाँक 29.07.2024 को इंडियन आईल कम्पनी के जबलपुर डिपो मे पैसा ट्रांसफर करने के लिये इंटरनेट बैंकिग से पैसे ट्रांसफर किये गये तो, वह पैसे ट्रांसफर नही हुए बैंक व्दारा जानकारी दी गई कि आपके खाते मे दिनाँक 21.07.2024 को जो पेमेन्ट आनलाईन ट्रांसफर हुआ था, उसमे अज्ञात आरोपियो द्वारा फर्जी एफ.आई.आर. बैंक मे आनलाईन पोस्ट कर प्रार्थी के खाते पर होल्ड लगा दिया गया है। शिकायत के आधार पर भुगतान हेतु रोक लगा दी गई है, इस प्रकार उन दो अज्ञात लोगो द्वारा पेट्रोल पंप के खाता मे आनलाईन पेमेन्ट करके व नगद पैसा लेकर 51200 रूपये की धोखाधडी करने पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध कायम किया जाकर आरोपीयो की तलाश की जा रही है। इस तरह से संज्ञान में आये नये प्रकार की ठगी के संबध में थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप मालिको एवं मैनेजरो की मिटिंग लेकर ठगी के संबध मे जागरूक किया गया। तथा सतर्क रहने के लिये समझाया गया। अज्ञात आरोपियो की तलाश पताशाजी जारी है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे हुये 02 अज्ञात ठगो के विरूध्द अपराध कायम कर आरोपियो की तलाश युध्द स्तर पर की जा रही है।