प्रेस नोट थाना धूमा पुलिस ने पकडा नकबजनी का आरोपी
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता द्वारा जिले में हो रही चोरी, नकबजनी की घटना पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन में थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी दौरान दिनांक 19.07.2024 को प्रार्थी राजकुमार रजक पिता जीवनलाल रजक निवासी साई कालोनी मोहगांव का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि धूमा बायपास रोड किनारे बने मकान जहाँ इसके पिताजी तथा माँ एवं भांजी रहती है। जहाँ दिनांक 19.07.2024 को दोपहर के 03 बजे से 05 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने सुना मकान पाकर दरवाजा का ताला तोडकर मकान के अंदर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोडकर सोने चाँदी के जेवरात (चांदी की करधनी वजनी करीबन । किलो, चांदी की 4 जोडी पायल, कान की दो जोडी सोने की झुमकी, सोने का मंगलसूत्र । नग, सोने की पत्ती 05 नग तथा नगदी करीबन 25 हजार रुपये) चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना धूमा में अपराध धारा 331(3),305 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा एवं एसडीओपी लखनादौन अपुर्व भलावी के निर्देशन में थाना धूमा में विवेचना के दौरान सूचना तंत्र, सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान पिता अनवर अली उम्र 30 साल निवासी मोहल्ला गोटेगांव नरसिहपुर को अथक प्रयास कर साईबर टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम पर सोने चांदी के जेवरात (सोने का मंगलसूत्र एवं चांदी की करधनी) बरामद की गई है एवं अन्य तीन फरार आरोपीयो का पता चला है जिनकी शीघ्र जाॅच की जाकर चोरी गया शेष मशरूका की बरामदगी की जायेगी। आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान चोरी का आदतन आरोपी है उसके खिलाफ थाना गोटेगाँव जिला नरसिंहपुर में चोरी के पुर्व के 05 मामले है। आरोपी सद्दाम ने पूछताछ पर थाना लखनादौन क्षेत्र में भी इस वर्ष दो चोरी करना स्वीकार किया है
थाना- धूमा जिला – सिवनी धारा-331(3),305 बीएनएस अप.क्र.-244/2024
गिरफ्तार आरोपी – 1. सद्दाम उर्फ इमरान पिता अनवर अली उम्र 30 साल निवासी नूरी मोहल्ला गोटेगांव नरसिहपुर बरामद मशरूका 1. सोने का लंबा मंगलसूत्र किमती करीबन 85,000 – रूपये।
- चांदी की करधनी बजनी। किलोग्राम किमती करीबन 1,00,000 – रूपये।
- चोरी की घटना में प्रयुक्त आरोपी की अल्टो कार क्र. एमपी 20 सीसी 2293 कीमती करीबन 03 लाख रुपये।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धूमा उनि सतीश उइके, सउनि सौरभ शर्मा, आर. 489 अरुण पटेल, आर. 500 रवि यादव, आर. 617 सतीश ठाकुर, आर. 109 जितेन्द्र सोनी, 111 नेकसिंह उईके सायबर टीम से सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर. अजय बघेल का सराहनी योगदान रहा।
अपील- उक्त घटना में आरोपी ने बताया कि सूने मकान ताला लगे मकान को चोरी के लिये टारगेट कर दिन में ही घर मे घुसकर अपने साथीयो के साथ चोरी किया हूँ, अतः आम जनता से अपील की जाती है कि अपने रिहायसी मकान को सून न छोडकर किसी न किसी बोकीदार या रिश्तेदार को देख रेख के लिये बताये। यदि लम्बे समय तक घर से बाहर रहते है तो थाने में सूचना अवश्य देखें तथा अपने मकान के दरवाजे मे ताला ऐसा लगाये जो बाहर से ना दिखे।