सिवनी 31 जुलाई 24 जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि बुधवार 31 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने जिला खेल और युवा कल्याण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने खेल विभाग के समस्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही प्रत्येक कर्मचारियों से उनके कर्तव्यों की जानकारी ली गयी इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग के समस्त कर्मचारियों को खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के साथ ही जीवन में सदैव सकारात्मकता के साथ खुश रहते हुये अपने दायित्वों को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करते हुये विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया। उन्होंने कहा कि जो कोई आपके बारे में अच्छा सोचता है या बुरा सोचता है, उस पर कभी ना जावें आप सदैव सकारात्मकता के साथ कार्य करें। जिले में ग्रामीण स्तर से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना स्तर पर एक-एक उत्कृष्ट कबड्डी टीम का चयन करते हुये जिला स्तर पर एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित कराने हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया । इस दौरान श्रीमती मनु धुर्वे जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा विभाग की आवश्यकताओं के बारे में बताया गया, जिसका निराकरण हर संभव प्रयास के साथ किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया।
खेल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को क्यो नही बताई सच्चाई – लेकिन खेल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को यह नही बताया कि हमारे यहा के कुछ कोच अपनी दायित्वो का पालन नही कर रहे है वे एक सही समय पर वर्शो से जमे रहकर खेल एवं युवक कल्याण विभाग में हाॅकी का कोच बने रहते हुए उसी समय पर दूसरे निजी स्कूल में अपनी सेवाये दे रहे है साथ ही दोनो जगह से तनख्वाह भी पा रहे है ये कैसा दायित्व हम पुलिस अधीक्षक महोदय को बताना चाहेगे कि जब बच्चो को गुर सिखाने वाले ही इमानदार नही होगे तो बच्चे कहा से कुछ सीख पायेंगे खेल एवं युवक कल्याण विभाग सबको अधेंरे में रखरकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियो को मनमानी करने दे रहे है इसकी वजह क्या है आप स्वयं ही समझ गए होगे अखिर खेल एवं युवक कल्याण विभाग व्हालीवाल और हाॅकी को खेल एवं युवक कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में क्यो नही ले जाना चाहते आखिर इन कोचो के आने और जाने का समय पंच मषीन से पंच क्यो नही किया जाता आखिर षासन का पैसा कौन खा रहा है या सब मिलबांटकार खा रहे है पुलिस अधीक्षक महोदय आपसे आग्रह है नगर के जितने भी निजी स्कूल है वहा पता करवाये कि वहा स्पोर्टस टीचर कौन है कही वे ही कोच जिस समय पर स्कूल लगता है उसी समय पर उनका पुलिस ग्राउंड में भी बच्चो को प्रषीक्षण देने का समय भी तो नही अगर ऐसा हो रहा तो इसकी जाॅच होनी चाहिए और जो भी दोशी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए इसके अलावा इस मामले में और भी जिन – जिन लोगो को हाथ है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए इसके अलावा ग्राउंड में कोचो के पहुॅचने का समय क्या है और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कोचो द्वारा किस सबेरे कितने बजे से कितने बजे तक बच्चो को प्रषिक्षण दिया जाता है क्या कोच उस समय पर उपलब्ध होते है और निजी स्कूलो में वे ही कोच उसी समय पर सेवाये दे रहे है तो उनका वहा पहुॅचने का टाईम क्या है आपको स्वयं पता चल जायेगा कि वर्शो से षासन को किस तरह अधेंरे में रखकर बच्चो के भविश्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है।
01 अगस्त को होगा ओलंपिक क्विज का आयोजन – 01 अगस्त को सायं 05.00 बजे से पेरिस ओलंपिक से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग सिवनी के परिसर में किया जाना है। इस क्वीज प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी शामिल हो सकता है, इस दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों से पेरिस ओलंपिक से संबंधित प्रश्न पुछे जावेंगे एवं सही जवाब देने वाले खिलाड़ी को तुरंत खेल विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जावेगा।
पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण – उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मेहता के द्वारा पेरिस में आयोजित ओलंपिक प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन एवं उत्साह वर्धन के साथ ही जिले के खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से सेल्फी पाईंट में फोटो लेने के साथ ही परिसर में प्रकृति की रक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से पौधा रापेण भी किया गया। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी नारायण सिंह बिसेन, लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे, जिला खेल प्रशिक्षक अब्दुल हक खॉन, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती रंजना भलावी, श्रीमती हेमा गौर, फैजल खान, विकासखंड युवा समन्वयक निकेश पदमाकर, ओम कुमार शिवे, श्रीमति सुषमा डेहरिया, श्रीमति परवीन बेबी, रामप्रसाद निर्मलकर, सुश्री शिवानी पराते, विभागीय कर्मचारी मोहन लाल सनोड़िया, सुरत उईके, वीरसिंह पटले, भानु डागोरिया, ऋषि कोरी मौजूद रहें।