सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के द्वारा जुआ सट्टा लिखने एवं खिलाने वालो पर कार्यवाही हेतु सख्त है जो कोतवाली पुलिस के व्दारा पूर्व में भी कई जुआरियों व सट्टोरियों पर कई बड़ी कार्यवाहियां की जाती रही है। इसी कार्यवाही में आज दिनांक 30.07.2024 को कोतवाली थाना प्रभारी निरी.सतीश तिवारी के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम बनाकर तीन अलग-अलग स्थानों पर सट्टा रेड कार्यवाही की गई जिसमें एक टीम के द्वारा रानी दुर्गावती वार्ड पुरानी गल्ला मण्डी के पास चन्द्रकुमार यादव को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़ा गया एवं दूसरी टीम द्वारा दो आरोपीयों को निलगिरी हनुमान मंदिर के पास बारापत्थर सिवनी में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़कर कार्यवाही की गई तीनों आरोपीयों के विरूद्ध धारा 4 (ं) सट्टा एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिसमे रानी दुर्गावती वार्ड आईल मिल के पीछे से चन्द्रकुमार यादव पिता छिदामी लाल यादव जिसके पास से एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, कार्बन का टुकड़ा, 1730 – रूपये जप्त किये गए इसके अलावा शास्त्री वार्ड गायत्री मंदिर के पास से निखील पिता पन्नालाल कुशवाहा जिसके पास से एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, कार्बन का टुकड़ा, 1240 – रूपये जप्त किये गए और शास्त्री वार्ड गायत्री मंदिर के पास से शाहरूख पिता भुरू खान उम्र 19 साल के पास से एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, कार्बन का टुकड़ा, 1145 – रूपये जप्त किए गए इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि. ओमप्रकाश धौलपुरी, उनि. राहुल काकोड़िया, प्र.आर. राम अवतार डेहरिया, प्र. आर. धूपलाल नेताम, आर. नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल, मनोज हरिनखेड़े, राजू भलावी, अजय मिश्रा, हेमराज बघेल, इरफान खान, म.आर. नीतू सलामे का योगदान सराहनीय रहा।