सिवनी – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार सिवनी जिले में सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन के मार्गदर्शन में अवैध शराब के उत्पादन, भण्डारण तथा परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार 02 अगस्त 2024 को प्रातः आबकारी विभाग के सिवनी मण्डल की संयुक्त टीम के द्वारा कुरई क्षेत्र के ग्राम मोहगांव सड़क स्थित सोनी ढाबा एवं किराना दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए किराना दुकान संचालक अखिलेश सोनी आत्मज संतोष सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मोहगॉव सड़क के कब्जे से 17 बोतल बीयर एवं 22 पाव अंग्रेजी शराब तथा 24 पाव देशी प्लेन शराब बरामद कर जप्त की गई है। आरोपी अखिलेश सोनी के विरुद्ध आबकारी दक्षिण वृत्त की प्रभारी सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी उप निरीक्षक द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1)क के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 18,000 ध्- रूपए हैं।आबकारी विभाग की आज की कार्यवाही में आबकारी सिवनी मण्डल के शहर वृत्त, दक्षिण वृत्त एवं उत्तर वृत्त का कार्यपालिक स्टॉफ का योगदान रहा है।