सिवनी – नगर में विगत दिनों हुई दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज रेटिंग रेपिड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भारत देश से कई राज्यों के लगभग 170 खिलाड़ियों ने भाग लिया था विश्व शतरंज संघ द्वारा 31 जुलाई 2024 को जारी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों की सूची जारी की गई जिसमें सिवनी जिले से तीन नए शतरंज खिलाड़ियों को रेटिंग प्राप्त हुई जिसमें राजवीर ठाकुर को 1533 शिवांश गुप्ता को 1501 भूतपूर्व मॉर्डन हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र रह चुके जो स्कूल लेवल के स्टेट प्लेयर रह चुके ह व तनिष्का श्रीवास्तव को 1413 रेटिंग प्राप्त हुई। शतरंज में सिवनी जिले में इससे पूर्व मात्र तीन ही अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी थे तीन नए अंतरराष्ट्रीय रेटिंग खिलाड़ी मिलने से अब सिवनी जिले में छह खिलाड़ी हो गए है जो कि सिवनी जिले के लिए गौरव की बात हैं जिसमें तनिष्का श्रीवास्तव के यह उपलब्धि मात्र 12 वर्ष की आयु में प्राप्त की हैं वो जिले की पहली महिला खिलाड़ी है इसके साथ ही तनिष्का ने विगत दो वर्षों में मध्यप्रदेश में आयोजित कई राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया हैं सिवनी के शतरंज संघ,अध्यक्ष, जनक तिवारी राजिक अकील श्रवण साहू देवेंद्र ठाकुर पी टी आई उत्कृष्ट विद्यालय एव क्रीड़ाभारती जिला अध्यक्ष,मनीष मोनू मिश्रा ,क्रीड़ाभारती विभाग प्रमुख सत्येंद्र भालेकर संजय बघेल जिलामंत्री क्रीड़ाभारती विशाल बघेल संजय शर्मा अतुल श्रीवास्तव ने इनकी इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।