सिवनी – नाग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 अगस्त को चौरसिया समाज के तत्वाधान में श्रीश्री 1008 पूजनीय श्री डोमन गुरू बरई बाबा आराध्य कुलदेवता श्री नाग देवता एवं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन करने के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चौरसिया समाज मंगल भवन राधाकृष्ण नगरी में मनाया जायेगा। चौरसिया समाज के जिला अध्यक्ष गोलू चौरसिया ने बताया कि विगत 56 वर्षों से चौरसिया समाज के द्वारा श्री नाग पंचमी उत्सव पर भव्य आयोजन होते चला आ रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री नाग पंचमी के शुभ अवसर पर चौरसिया समाज मंगल भवन राधाकृष्ण नगरी में आगामी 9 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे से श्री नाग देवता एवं भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन किया जायेगा इसके पश्चात हवन यज्ञ और महाआरती का आयोजन स पन्न होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे छप्पन भोग लगाया जायेगा, साथ ही महिला समिति के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जायेगा। दोपहर 1.30 बजे से भोजन प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है जो शाम 5.30 बजे तक चलेगा।श्री चौरसिया ने बताया कि इसी दौरान दोपहर 3 बजे से सामाजिक जनों की उपस्थिति में नये अध्यक्ष का चयन किया जायेगा, शाम 6 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।







